नौ शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 अगस्त 2015 को एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, श्रीराम सिटी यूनियन, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, आइडिया और रिलायंस पर दांव लगा सकते हैं।
कोल इंडिया को 354 रुपए के ऊपर खरीदें और 349 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 358 रुपए एवं 363 रुपए है। यदि यह 348 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 345 रुपए एवं 338 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 505 रुपए के ऊपर खरीदें और 496 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 512 रुपए एवं 519 रुपए है। यदि यह 496 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 490 और 478 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 331 रुपए के ऊपर खरीदें और 321 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 337 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 321 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 313 और 298 रुपए आ सकता है।
डीएलएफ को 113 रुपए के ऊपर खरीदें और 107 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 118 रुपए एवं 124 रुपए है। यदि यह 107 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 102 और 94 रुपए आ सकता है।
श्रीराम सिटी यूनियन को 1590 रुपए के ऊपर खरीदें और 1581 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1757 रुपए एवं 1858 रुपए है। यदि यह 1581 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1490 रुपए और 1315 रुपए आ सकता है।
जेएसडब्लू स्टील को 876 रुपए के ऊपर खरीदें और 869 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 915 रुपए एवं 941 रुपए है। यदि यह 869 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 850 और 805 रुपए आ सकता है।
टाटा स्टील को 213 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 220 रुपए एवं 227 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 203 और 193 रुपए आ सकता है।
आइडिया को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 155 रुपए एवं 160 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 143 और 136 रुपए आ सकता है।
रिलायंस को 850 रुपए के ऊपर खरीदें और 841 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 862 रुपए एवं 879 रुपए है। यदि यह 841 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 829 और 808 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ