छह शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 सितंबर 2015 को यूपीएल, बीपीसीएल, जेट एयरवेज, एम्टेक ऑटो, जस्ट डॉयल और मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज पर दांव लगा सकते हैं।
यूपीएल को 509 रुपए के ऊपर खरीदें और 498 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 514 रुपए एवं 522 रुपए है। यदि यह 498 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 492 रुपए एवं 482 रुपए आ सकता है।
बीपीसीएल को 853 रुपए के ऊपर खरीदें और 848 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 856 रुपए एवं 863 रुपए है। यदि यह 848 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 840 और 835 रुपए आ सकता है।
एम्टेक ऑटो को 48 रुपए के ऊपर खरीदें और 44 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 57 रुपए एवं 67 रुपए है। यदि यह 44 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 36 और 25 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 324 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 334 रुपए एवं 340 रुपए है। यदि यह 324 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 319 रुपए और 314 रुपए आ सकता है।
जस्ट डॉयल को 818 रुपए के ऊपर खरीदें और 805 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 830 रुपए एवं 846 रुपए है। यदि यह 805 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 793 रुपए और 769 रुपए आ सकता है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को 300 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 305 रुपए एवं 309 रुपए है। यदि यह 295 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 290 रुपए और 283 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ