आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 सितंबर 2015 को इंडियाबुल्स फाइनेंस सर्विसेज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, दिवान हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, हैवेल्स इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस कैपिटल और एसबीआई पर दांव लगा सकते हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 455 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 466 रुपए एवं 482 रुपए है। यदि यह 438 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 426 रुपए एवं 405 रुपए आ सकता है।
दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 210 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 222 रुपए एवं 229 रुपए है। यदि यह 208 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 203 रुपए एवं 195 रुपए आ सकता है।
यस बैंक को 743 रुपए के ऊपर खरीदें और 728 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 756 रुपए एवं 775 रुपए है। यदि यह 726 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 715 और 690 रुपए आ सकता है।
हैवेल्स इंडिया को 249 रुपए के ऊपर खरीदें और 246 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 254 रुपए एवं 259 रुपए है। यदि यह 246 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 242 रुपए और 236 रुपए आ सकता है।
जी एंटरटेनमेंट को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 384 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 396 रुपए एवं 402 रुपए है। यदि यह 384 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए और 371 रुपए आ सकता है।
रिलायंस कैपिटल को 367 रुपए के ऊपर खरीदें और 363 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 375 रुपए एवं 385 रुपए है। यदि यह 361 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 354 रुपए और 342 रुपए आ सकता है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को 746 रुपए के ऊपर खरीदें और 730 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 759 रुपए एवं 776 रुपए है। यदि यह 726 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 717 रुपए और 688 रुपए आ सकता है।
एसबीआई को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 247 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 234 रुपए और 227 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ