पांच शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 अक्टूबर 2015 को यूपीएल, टीवीएस मोटर, भारत फोर्ज, बीएफ यूटीलिटीज और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
यूपीएल को 471 रुपए के ऊपर खरीदें और 463 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 476 रुपए एवं 485 रुपए है। यदि यह 463 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 456 रुपए एवं 445 रुपए आ सकता है।
टीवीएस मोटर को 280 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 292 रुपए एवं 308 रुपए है। यदि यह 264 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 रुपए एवं 226 रुपए आ सकता है।
भारत फोर्ज को 915 रुपए के ऊपर खरीदें और 906 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 921 रुपए एवं 930 रुपए है। यदि यह 906 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 901 और 887 रुपए आ सकता है।
बीएफ यूटीलिटीज को 589 रुपए के ऊपर खरीदें और 553 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 622 रुपए एवं 659 रुपए है। यदि यह 550 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 520 और 450 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 910 रुपए के ऊपर खरीदें और 899 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 916 रुपए एवं 927 रुपए है। यदि यह 899 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 893 और 876 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ