कारोबार के लिए आज ये रहे पांच शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 अक्टूबर 2015 को रुशेल डेकोर, ग्रेफाइट इंडिया, एचईजी, इज डी अल्युमिनियम और बन्नारी अमान पर दांव लगा सकते हैं।
रुशेल डेकोर को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 242 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 208 रुपए एवं 190 रुपए आ सकता है।
ग्रेफाइट इंडिया को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 78 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 86 रुपए एवं 91 रुपए है। यदि यह 78 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 75 रुपए एवं 68 रुपए आ सकता है।
बन्नारी अमान को 858 रुपए के ऊपर खरीदें और 853 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 894 रुपए एवं 918 रुपए है। यदि यह 853 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 834 और 793 रुपए आ सकता है।
एज डी अल्युमिनियम को 359 रुपए के ऊपर खरीदें और 344 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 382 रुपए एवं 407 रुपए है। यदि यह 344 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 321 और 284 रुपए आ सकता है।
एचईजी को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 194 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 164 और 143 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ