आठ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 नवंबर 2015 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, सन टीवी नेटवर्क, कल्याणी स्टील्स, जेट एयरवेज, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोठारी प्रॉडक्टस, डिशमैन फार्मा, और कोटक महिंद्रा बैंक पर दांव लगा सकते हैं।
रिलायंस इफ्रास्ट्रक्चर को 398 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 411 रुपए एवं 427 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 365 रुपए आ सकता है।
सन टीवी नेटवर्क को 400 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 416 रुपए एवं 435 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 रुपए एवं 355 रुपए आ सकता है।
कल्याणी स्टील्स को 147 रुपए के ऊपर खरीदें और 141 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 151 रुपए एवं 158 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 136 और 126 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 438 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 454 रुपए एवं 473 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 और 384 रुपए आ सकता है।
जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 214 रुपए के ऊपर खरीदें और 208 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 220 रुपए एवं 227 रुपए है। यदि यह 208 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 202 और 190 रुपए आ सकता है।
डिशमैन फार्मा को 364 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 370 रुपए एवं 378 रुपए है। यदि यह 357 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 352 और 340 रुपए आ सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक को 689 रुपए के ऊपर खरीदें और 679 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 698 रुपए एवं 711 रुपए है। यदि यह 675 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 669 और 650 रुपए आ सकता है।
कोठारी प्रॉडक्टस को 271 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 279 रुपए एवं 289 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 और 231 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ