छह शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 नवंबर 2015 को अरविंद, लायप्स जैम्स, आईटी सीमेंटेशन इंडिया, गेटवे डिस्टीपार्क्स, जीएम ब्रेवरीज और जीसी वेंचर्स पर दांव लगा सकते हैं।
अरविंद को 283 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 287 रुपए एवं 294 रुपए है। यदि यह 276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 271 रुपए एवं 260 रुपए आ सकता है।
लायप्स जैम्स को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 116 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 130 रुपए एवं 137 रुपए है। यदि यह 116 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 111 रुपए एवं 100 रुपए आ सकता है।
आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया को 108 रुपए के ऊपर खरीदें और 106 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 112 रुपए एवं 116 रुपए है। यदि यह 106 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 103 और 98 रुपए आ सकता है।
गेटवे डिस्टीपार्क्स को 347 रुपए के ऊपर खरीदें और 342 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 352 रुपए एवं 358 रुपए है। यदि यह 342 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 338 और 330 रुपए आ सकता है।
जीएम ब्रेवरीज को 796 रुपए के ऊपर खरीदें और 781 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 804 रुपए एवं 817 रुपए है। यदि यह 781 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 773 और 749 रुपए आ सकता है।
जीसी वेंचर्स को 103 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 106 रुपए एवं 109 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 96 और 92 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ