सात शेयर आज ट्रेड के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 दिसंबर 2015 को टाटा मोटर्स, यूपीएल, जेट एयरवेज, सरला परर्फोमेंस फाइबर्स, गोल्डन लेमिनेशन, कोस्मो फिल्म्स और कानपुर प्लास्ट पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स को 380 रुपए के ऊपर खरीदें और 374 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 385 रुपए एवं 390 रुपए है। यदि यह 374 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 रुपए एवं 364 रुपए आ सकता है।
यूपीएल को 430 रुपए के ऊपर खरीदें और 414 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 423 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 414 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 410 और 404 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 602 रुपए के ऊपर खरीदें और 590 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 608 रुपए एवं 619 रुपए है। यदि यह 588 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 582 और 565 रुपए आ सकता है।
सरला परर्फोमेंस फाइबर्स 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 70 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 77 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 70 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 और 62 रुपए आ सकता है।
गोल्डन लेमिनेशन को 190 रुपए के ऊपर खरीदें और 185 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 200 रुपए एवं 210 रुपए है। यदि यह 183 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 और 162 रुपए आ सकता है।
कोस्मो फिल्म्स को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 267 रुपए एवं 273 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 255 और 246 रुपए आ सकता है।
कानपुर प्लास्ट को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 167 रुपए एवं 171 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 158 और 155 रुपए आ सकता है।
आगे > |
---|
टिप्पणियाँ