सात शेयर आज ट्रेड के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 दिसंबर 2015 को इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना, प्राइमा प्लास्ट, भारत बिजली, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, मारिको, नीलकमल और तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स पर दांव लगा सकते हैं।
इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना को 282 रुपए के ऊपर खरीदें और 277 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 286 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 277 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 273 रुपए एवं 265 रुपए आ सकता है।
प्राइमा प्लास्ट को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 124 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 134 रुपए एवं 141 रुपए है। यदि यह 124 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 120 और 111 रुपए आ सकता है।
भारत बिजली को 846 रुपए के ऊपर खरीदें और 841 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 889 रुपए एवं 926 रुपए है। यदि यह 838 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 812 और 765 रुपए आ सकता है।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट को 838 रुपए के ऊपर खरीदें और 832 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 850 रुपए एवं 860 रुपए है। यदि यह 830 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 826 और 810 रुपए आ सकता है।
मारिको को 464 रुपए के ऊपर खरीदें और 457 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 471 रुपए एवं 481 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 450 और 436 रुपए आ सकता है।
नीलकमल को 1246 रुपए के ऊपर खरीदें और 1195 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1318 रुपए एवं 1397 रुपए है। यदि यह 1189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1123 और 999 रुपए आ सकता है।
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 256 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 268 रुपए एवं 275 रुपए है। यदि यह 254 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 और 238 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ