छह शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 दिसंबर 2015 को कावेरी सीड, टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, पीपावाव डिफेंस, मांधना और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
कावेरी सीड को 372 रुपए के ऊपर खरीदें और 354 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 385 रुपए एवं 402 रुपए है। यदि यह 351 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 रुपए एवं 310 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 397 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 401 रुपए एवं 408 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 381 और 378 रुपए आ सकता है।
भारत फोर्ज को 909 रुपए के ऊपर खरीदें और 890 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 921 रुपए एवं 940 रुपए है। यदि यह 888 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 875 और 845 रुपए आ सकता है।
मांधना को 290 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 301 रुपए एवं 309 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 281 और 268 रुपए आ सकता है।
पीपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर को 98 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 108 रुपए एवं 119 रुपए है। यदि यह 102 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 92 और 85 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 813 रुपए के ऊपर खरीदें और 804 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 818 रुपए एवं 827 रुपए है। यदि यह 804 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 799 और 784 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ