आज छह शेयर दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 दिसंबर 2015 को एचसीएल टेक्नालॉजिज, जस्ट डॉयल, एनसीएल, एशियन ग्रानिटो इंडिया, सुनील हाईटेक इंजीनियर्स और एम्टेक ऑटो पर दांव लगा सकते हैं।
जस्ट डॉयल को 873 रुपए के ऊपर खरीदें और 861 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 881 रुपए एवं 895 रुपए है। यदि यह 859 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 852 रुपए एवं 834 रुपए आ सकता है।
एचसीएल टेक्नालॉजिज को 860 रुपए के ऊपर खरीदें और 854 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 868 रुपए एवं 880 रुपए है। यदि यह 852 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 846 और 835 रुपए आ सकता है।
एनसीएल को 176 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 181 रुपए एवं 188 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 और 160 रुपए आ सकता है।
एशियन ग्रानिटो इंडिया को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 173 रुपए एवं 180 रुपए है। यदि यह 166 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 और 153 रुपए आ सकता है।
सुनील हाईटेक इंजीनियर्स को 319 रुपए के ऊपर खरीदें और 315 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 326 रुपए एवं 335 रुपए है। यदि यह 315 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 309 और 300 रुपए आ सकता है।
एम्टेक ऑटो को 52 रुपए के ऊपर खरीदें और 50 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 54 रुपए एवं 57 रुपए है। यदि यह 50 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 47 और 44 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ