आज सात शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 20 जनवरी 2016 को टाटा मोटर्स, टीटागढ़ वैगन्स, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्टस, गायत्री प्रोजेक्टस, हाइड्रो एस एंड एस और जेट एयरवेज पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 350 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 359 रुपए एवं 365 रुपए है। यदि यह 349 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 346 रुपए एवं 339 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 395 रुपए के ऊपर खरीदें और 387 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 400 रुपए एवं 407 रुपए है। यदि यह 386 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 382 और 370 रुपए आ सकता है।
अदानी पोटर्स को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 238 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 और 216 रुपए आ सकता है।
टीटागढ़ वैगन्स को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 124 रुपए एवं 130 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 100 रुपए आ सकता है।
गायत्री प्रोजेक्टस को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 580 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 637 रुपए एवं 672 रुपए है। यदि यह 578 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 और 498 रुपए आ सकता है।
हाइड्रो एस एंड एस को 550 रुपए के ऊपर खरीदें और 544 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 575 रुपए एवं 595 रुपए है। यदि यह 542 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 527 और 496 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 672 रुपए के ऊपर खरीदें और 652 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 692 रुपए एवं 715 रुपए है। यदि यह 649 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 633 और 593 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ