नौ शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 जनवरी 2016 को कावेरी सीडस, टोरेंट पावर, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, जय कॉर्प, बायोकॉन, लंबोधरा, डॉ. लाल पाथ लैब्स और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स पर दांव लगा सकते हैं।
कावेरी सीडस को 370 रुपए के ऊपर खरीदें और 361 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 376 रुपए एवं 385 रुपए है। यदि यह 359 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 354 रुपए एवं 340 रुपए आ सकता है।
टोरेंट पावर को 202 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 209 रुपए एवं 221 रुपए है। यदि यह 192 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 और 170 रुपए आ सकता है।
जेएसडब्लू स्टील को 1050 रुपए के ऊपर खरीदें और 1039 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1060 रुपए एवं 1080 रुपए है। यदि यह 1039 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1025 और 1005 रुपए आ सकता है।
जय कॉर्प को 91 रुपए के ऊपर खरीदें और 87 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 94 रुपए एवं 99 रुपए है। यदि यह 87 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 83 और 76 रुपए आ सकता है।
बायोकॉन को 533 रुपए के ऊपर खरीदें और 529 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 543 रुपए एवं 555 रुपए है। यदि यह 529 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 522 और 510 रुपए आ सकता है।
लंबोधरा को 207 रुपए के ऊपर खरीदें और 204 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 रुपए एवं 218 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 200 और 194 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 601 रुपए के ऊपर खरीदें और 592 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 610 रुपए एवं 621 रुपए है। यदि यह 592 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 583 और 565 रुपए आ सकता है।
डॉ. लाल पाथ लैब्स को 814 रुपए के ऊपर खरीदें और 807 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 824 रुपए एवं 838 रुपए है। यदि यह 803 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 797 और 780 रुपए आ सकता है।
टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 162 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 और 127 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ