पांच शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 फरवरी 2016 को डी लिंक, आईओएन एक्सचेज, अबान ऑफशोर, क्राम्पटन ग्रीव्ज और भारती इंफ्राटेल पर दांव लगा सकते हैं।
भारती इंफ्राटेल को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 360 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 370 रुपए एवं 375 रुपए है। यदि यह 360 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 356 रुपए एवं 352 रुपए आ सकता है।
अबान ऑफशोर को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 178 रुपए एवं 186 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 और 148 रुपए आ सकता है।
क्राम्पटन ग्रीव्ज को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 135 रुपए एवं 141 रुपए है। यदि यह 126 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 और 116 रुपए आ सकता है।
आईओएन एक्सचेंज को 270 रुपए के ऊपर खरीदें और 266 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 274 रुपए एवं 279 रुपए है। यदि यह 266 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 और 258 रुपए आ सकता है।
डी-लिंक को 136 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 143 रुपए एवं 150 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 121 और 106 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ