आज दांव लगाने के लिए पांच शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 फरवरी 2016 को टाइगर लॉजिस्टिक्स, कैडिला हैल्थकेयर, यस बैंक, ईरोज इंटरनेशनल और अनु फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
यस बैंक को 775 रुपए के ऊपर खरीदें और 762 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 782 रुपए एवं 794 रुपए है। यदि यह 760 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 755 रुपए एवं 740 रुपए आ सकता है।
कैडिला हैल्थकेयर को 319 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 323 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 314 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 310 और 303 रुपए आ सकता है।
अनु फार्मा को 307 रुपए के ऊपर खरीदें और 303 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 319 रुपए एवं 330 रुपए है। यदि यह 302 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 295 और 280 रुपए आ सकता है।
टाइगर लॉजिस्टिक्स को 155 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 177 रुपए एवं 195 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 136 और 115 रुपए आ सकता है।
ईरोज इंटरनेशनल को 201 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 रुपए एवं 224 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 और 157 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ