पांच शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 फरवरी 2016 को नेवैली लिग्नाइट, बीएफ यूटीलिटी, रुशिल डेकोर, जेके सीमेंट और यूनाइटेड स्प्रिटस पर दांव लगा सकते हैं।
यूनाइटेड स्प्रिटस को 2590 रुपए के ऊपर खरीदें और 2543 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2620 रुपए एवं 2670 रुपए है। यदि यह 2535 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2506 रुपए एवं 2430 रुपए आ सकता है।
बीएफ यूटीलिटी को 542 रुपए के ऊपर खरीदें और 535 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 561 रुपए एवं 582 रुपए है। यदि यह 534 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 518 और 496 रुपए आ सकता है।
नेवैली लिग्नाइट को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 70 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 76 रुपए एवं 80 रुपए है। यदि यह 70 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 67 और 61 रुपए आ सकता है।
रुशिल डेकोर को 305 रुपए के ऊपर खरीदें और 301 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 314 रुपए एवं 321 रुपए है। यदि यह 301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 297 और 286 रुपए आ सकता है।
जेके सीमेंट को 476 रुपए के ऊपर खरीदें और 464 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 485 रुपए एवं 497 रुपए है। यदि यह 461 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 454 और 433 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ