आज छह शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 मार्च 2016 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज, टेक महिंद्रा, मारुति सुजूकी, अनु फार्मा और जस्ट डॉयल पर दांव लगा सकते हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 463 रुपए के ऊपर खरीदें और 456 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 467 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 451 रुपए एवं 442 रुपए आ सकता है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्ज को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 157 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 144 रुपए एवं 136 रुपए आ सकता है।
टेक महिंद्रा को 466 रुपए के ऊपर खरीदें और 457 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 473 रुपए एवं 482 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 449 और 436 रुपए आ सकता है।
मारुति सुजूकी को 3550 रुपए के ऊपर खरीदें और 3531 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 3631 रुपए एवं 3694 रुपए है। यदि यह 3522 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3486 और 3387 रुपए आ सकता है।
अनु फार्मा को 251 रुपए के ऊपर खरीदें और 247 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 258 रुपए एवं 264 रुपए है। यदि यह 247 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 240 और 235 रुपए आ सकता है।
जस्ट डॉयल को 657 रुपए के ऊपर खरीदें और 637 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 692 रुपए एवं 730 रुपए है। यदि यह 634 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 602 और 548 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ