आज सात शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 मार्च 2016 को रुशिल डेकोर, यूनाइटेड स्पिरिटस, जियोमैट्रिक, डेन नेटवर्क्स, श्री पाइप्स, सीसीएल प्रॉडक्टस और एक्सिस बैंक पर दांव लगा सकते हैं।
रुशिल डेकोर को 250 रुपए के ऊपर खरीदें और 236 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 260 रुपए एवं 273 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 225 रुपए एवं 205 रुपए आ सकता है।
यूनाइटेड स्पिरिटस को 2555 रुपए के ऊपर खरीदें और 2518 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2570 रुपए एवं 2600 रुपए है। यदि यह 2518 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2500 रुपए एवं 2450 रुपए आ सकता है।
डेन नेटवर्क्स को 97 रुपए के ऊपर खरीदें और 92 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 102 रुपए एवं 109 रुपए है। यदि यह 92 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 86 और 76 रुपए आ सकता है।
श्री पाइप्स को 221 रुपए के ऊपर खरीदें और 217 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 रुपए एवं 230 रुपए है। यदि यह 217 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 212 और 208 रुपए आ सकता है।
सीसीएल प्रॉडक्टस को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 202 रुपए एवं 210 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 185 और 174 रुपए आ सकता है।
जियोमैट्रिक को 201 रुपए के ऊपर खरीदें और 193 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 208 रुपए एवं 216 रुपए है। यदि यह 192 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 172 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 425 रुपए के ऊपर खरीदें और 419 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 429 रुपए एवं 434 रुपए है। यदि यह 419 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 414 और 405 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ