छह शेयर 1 अप्रैल 2016 को ट्रेड के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 अप्रैल 2016 को मदरसन सुमी सिस्टम्स, जी एंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक, ओबेराय रियलटी, भारती इंफ्राटेल और अरबिंदो फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
मदरसन सुमी सिस्टम्स को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 263 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 272 रुपए एवं 277 रुपए है। यदि यह 262 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 259 रुपए एवं 253 रुपए आ सकता है।
जी एंटरटेनमेंट को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 382 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 392 रुपए एवं 397 रुपए है। यदि यह 381 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 378 और 369 रुपए आ सकता है।
इंडसइंड बैंक को 972 रुपए के ऊपर खरीदें और 956 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 977 रुपए एवं 989 रुपए है। यदि यह 953 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 949 और 928 रुपए आ सकता है।
ओबेराय रियलटी को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 246 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 236 और 231 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 382 रुपए के ऊपर खरीदें और 379 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 392 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 377 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 370 और 357 रुपए आ सकता है।
अरबिंदो फार्मा को 746 रुपए के ऊपर खरीदें और 742 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 756 रुपए एवं 769 रुपए है। यदि यह 738 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 732 और 718 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ