आज छह शेयर ट्रेड के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 अप्रैल 2016 को जस्ट डॉयल, हैवेल्स इंडिया, सीएमआई, एमएसआर इंडिया, चोलामंडलम फाइनेंस और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर दांव लगा सकते हैं।
जस्ट डॉयल को 824 रुपए के ऊपर खरीदें और 798 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 841 रुपए एवं 866 रुपए है। यदि यह 795 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 778 रुपए एवं 736 रुपए आ सकता है।
हैवेल्स इंडिया को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और 342 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 352 रुपए एवं 358 रुपए है। यदि यह 341 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 338 और 330 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 580 रुपए के ऊपर खरीदें और 566 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 591 रुपए एवं 607 रुपए है। यदि यह 564 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 और 530 रुपए आ सकता है।
एमएसआर इंडिया को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 135 रुपए एवं 142 रुपए है। यदि यह 126 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 और 114 रुपए आ सकता है।
चोलामंडलम फाइनेंस को 761 रुपए के ऊपर खरीदें और 757 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 778 रुपए एवं 794 रुपए है। यदि यह 755 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 746 और 725 रुपए आ सकता है।
सीएमआई को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 236 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 249 रुपए एवं 260 रुपए है। यदि यह 236 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 227 और 216 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ