आज कारोबार के लिए पांच शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 अप्रैल 2016 को एचसीएल टेक्नालॉजिज, जेट एयरवेज, भारती एयरटेल, महाराष्ट्र सीमलैस और रिलैक्सो फुटवियर्स पर दांव लगा सकते हैं।
एचसीएल टेक्नालॉजिज को 843 रुपए के ऊपर खरीदें और 830 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 847 रुपए एवं 857 रुपए है। यदि यह 828 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 825 रुपए एवं 810 रुपए आ सकता है।
जेट एयरवेज को 590 रुपए के ऊपर खरीदें और 583 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 594 रुपए एवं 601 रुपए है। यदि यह 582 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 579 और 568 रुपए आ सकता है।
भारती एयरटेल को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 344 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 354 रुपए एवं 359 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 और 332 रुपए आ सकता है।
महाराष्ट्र सीमलैस को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 181 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 158 और 142 रुपए आ सकता है।
रिलैक्सो फुटवियर्स को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 429 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 480 रुपए एवं 505 रुपए है। यदि यह 427 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 406 और 356 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ