आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 अप्रैल 2016 को लिबर्टी शूज, कैडिला हैल्थकेयर, बायोकॉन, बोडल कैमिकल्स, राजेश एक्सपोर्टस, तलवलकर, किरी इंडस्ट्रीज और रुशेल डेकोर पर दांव लगा सकते हैं।
लिबर्टी शूज को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 183 रुपए एवं 192 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 रुपए एवं 157 रुपए आ सकता है।
कैडिला हैल्थकेयर को 319 रुपए के ऊपर खरीदें और 316 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 321 रुपए एवं 324 रुपए है। यदि यह 315 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 311 और 308 रुपए आ सकता है।
बायोकॉन को 532 रुपए के ऊपर खरीदें और 518 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 540 रुपए एवं 554 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 508 और 490 रुपए आ सकता है।
बोडल कैमिकल्स को 81 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 84 रुपए एवं 88 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 68 रुपए आ सकता है।
राजेश एक्सपोर्टस को 634 रुपए के ऊपर खरीदें और 630 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 644 रुपए एवं 656 रुपए है। यदि यह 628 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 622 और 608 रुपए आ सकता है।
तलवलकर को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 195 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 204 रुपए एवं 209 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 और 184 रुपए आ सकता है।
किरी इंडस्ट्रीज को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 146 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 157 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 146 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 और 130 रुपए आ सकता है।
रुशेल डेकोर को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 205 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 215 रुपए एवं 221 रुपए है। यदि यह 204 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 204 और 189 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ