आज छह शेयर दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 जून 2016 को एचसीपीएल, एनटीपीसी, एसबीआई, एवरेडी, आईसीआईसीआई बैंक और अशाही सोगंवान कलर्स पर दांव लगा सकते हैं।
एचपीसीएल को 923 रुपए के ऊपर खरीदें और 908 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 928 रुपए एवं 939 रुपए है। यदि यह 906 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 902 रुपए एवं 884 रुपए आ सकता है।
एनटीपीसी को 155 रुपए के ऊपर खरीदें और 152 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 156 रुपए एवं 158 रुपए है। यदि यह 152 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 147 रुपए आ सकता है।
एसबीआई को 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 219 रुपए एवं 223 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 211 और 206 रुपए आ सकता है।
एवरेडी को 256 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 259 रुपए एवं 262 रुपए है। यदि यह 252 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 और 245 रुपए आ सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक को 248 रुपए के ऊपर खरीदें और 245 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसलक्ष्य 251 रुपए एवं 253 रुपए है। यदि यह 245 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 243 और 239 रुपए आ सकता है।
अशाही सांगवोन कलर्स को 203 रुपए के ऊपर खरीदें और 192 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसलक्ष्य 213 रुपए एवं 223 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 183 और 163 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ