आज सात शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जून 2016 को सीएट, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, गेल, प्रीज्म सीमेंट, गोल्डन लेमिनेशन, इंटरनेशनल ट्रेवल और बीईएमएल पर दांव लगा सकते हैं।
सीएट को 855 रुपए के ऊपर खरीदें और 843 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 872 रुपए एवं 895 रुपए है। यदि यह 840 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 830 रुपए एवं 805 रुपए आ सकता है।
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस को 740 रुपए के ऊपर खरीदें और 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 750 रुपए एवं 765 रुपए है। यदि यह 716 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 710 और 680 रुपए आ सकता है।
गेल को 386 रुपए के ऊपर खरीदें और 381 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 389 रुपए एवं 394 रुपए है। यदि यह 379 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 372 और 368 रुपए आ सकता है।
प्रीज्म सीमेंट को 113 रुपए के ऊपर खरीदें और 108 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 119 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 103 और 95 रुपए आ सकता है।
गोल्डन लेमिनेशन को 345 रुपए के ऊपर खरीदें और 341 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 369 रुपए एवं 389 रुपए है। यदि यह 340 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 324 और 300 रुपए आ सकता है।
इंटरनेशनल ट्रेवल को 181 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 186 रुपए एवं 191 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 और 168 रुपए आ सकता है।
बीईएमएल को 854 रुपए के ऊपर खरीदें और 849 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 857 रुपए एवं 864 रुपए है। यदि यह 846 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 840 और 833 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ