छह शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 जून 2016 को रशिल डेकोर, बायोकॉन, गोकुलदास एक्सपोर्टस, यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज, यस बैंक और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
रुशिल डेकोर को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 406 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 439 रुपए एवं 455 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 390 रुपए एवं 365 रुपए आ सकता है।
बायोकॉन को 730 रुपए के ऊपर खरीदें और 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 738 रुपए एवं 752 रुपए है। यदि यह 717 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 710 और 695 रुपए आ सकता है।
गोकुलदास एक्सपोर्टस को 123 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 126 रुपए एवं 130 रुपए है। यदि यह 117 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 114 और 106 रुपए आ सकता है।
यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 161 रुपए एवं 164 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 147 रुपए आ सकता है।
यस बैंक को 1067 रुपए के ऊपर खरीदें और 1056 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1071 रुपए एवं 1081 रुपए है। यदि यह 1056 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1050 और 1037 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 734 रुपए के ऊपर खरीदें और 730 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 740 रुपए एवं 758 रुपए है। यदि यह 730 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 715 और 705 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ