आज नौ शेयर दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 अगस्त 2016 को भारत फोर्ज, जेबीएम ऑटो, इंडिया सीमेंटस, किर्लोस्कर ब्रदर्स, जेके लक्ष्मी, नूलैंड लैब, एस्कॉर्टस, टाटा कैमिकल्स और एचपीसीएल पर दांव लगा सकते हैं।
भारत फोर्ज को 866 रुपए के ऊपर खरीदें और 852 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 878 रुपए एवं 896 रुपए है। यदि यह 849 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 838 रुपए एवं 820 रुपए आ सकता है।
जेबीएम ऑटो को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 207 रुपए एवं 220 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 और 164 रुपए आ सकता है।
इंडिया सीमेंटस को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 145 रुपए एवं 151 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 132 और 124 रुपए आ सकता है।
किर्लोस्कर ब्रदर्स को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 158 रुपए एवं 162 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 और 143 रुपए आ सकता है।
जेके लक्ष्मी को 440 रुपए के ऊपर खरीदें और 437 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 446 रुपए एवं 451 रुपए है। यदि यह 435 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 और 426 रुपए आ सकता है।
नूलैंड लैब को 1020 रुपए के ऊपर खरीदें और 1010 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1060 रुपए एवं 1088 रुपए है। यदि यह 1008 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 988 और 938 रुपए आ सकता है।
एस्कॉर्टस को 327 रुपए के ऊपर खरीदें और 323 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 335 रुपए एवं 344 रुपए है। यदि यह 321 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 315 और 303 रुपए आ सकता है।
टाटा कैमिकल्स को 556 रुपए के ऊपर खरीदें और 545 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 564 रुपए एवं 574 रुपए है। यदि यह 542 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 537 और 518 रुपए आ सकता है।
एचपीसीएल को 1170 रुपए के ऊपर खरीदें और 1164 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1190 रुपए एवं 1233 रुपए है। यदि यह 1142 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1127 और 1101 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ