आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 सितंबर 2016 को रिलायंस इंफ्रा, सीएट, इंजीनियर्स इंडिया और जेके टायर्स पर दांव लगा सकते हैं।
रिलायंस इंफ्रा को 618 रुपए के ऊपर खरीदें और 604 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 626 रुपए एवं 639 रुपए है। यदि यह 602 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 595 रुपए एवं 575 रुपए आ सकता है।
सीएट को 955 रुपए के ऊपर खरीदें और 932 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 972 रुपए एवं 994 रुपए है। यदि यह 930 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 915 और 880 रुपए आ सकता है।
जेके टायर्स को 148 रुपए के ऊपर खरीदें और 142 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 151 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 138 और 131 रुपए आ सकता है।
इंजीनियर्स इंडिया को 270 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 267 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 और 254 रुपए आ सकता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स