वोल्टास निवेश के लिए सदाबहार कंपनी। एक ऐसी इंजीनियरिंग कंपनी जिसमें आप कभी भी निवेश कर सकते हैं और जब चाहे मुनाफा कमाकर बाहर निकल सकते हैं। वोल्टास की इलेक्ट्रो मैकेनिकल उत्पादों के क्षेत्र में मजबूत स्थिति है। पश्चिम एशिया में कंसट्रक्शन क्षेत्र में जिस तरह की गर्मी देखने को मिल रही है, उसे शीतलता देने का काम वोल्टास को मिल रहा है जिससे इसकी आय और मुनाफे में खूब बढ़ोतरी हो रही है। यदि कोई निवेशक अपने निवेश को तीन साल रोककर रखने की हिम्मत रखता है तो उसके लिए वोल्टास से बेहतर कंपनी नहीं है। वर्ष 2008 में कंपनी की सालाना आय में 30 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है। वोल्टास एयर कंडिशनिंग और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। इस कंपनी का मूल कामकाज घरों और दफ्तरों, मॉल्स, एयरपोर्टस, मल्टीप्लेक्स के लिए बेहतर एयर कंडीशनिंग आवश्यकताओं को पूरा करना है। यह कंपनी उन क्षेत्रों में भी काम करती है, जहां तापमान, आर्द्रता और हवा पर निगरानी रखने की जरुरत होती है। इन उपयोगकर्ताओं में स्टील और बिजली संयंत्र, पेट्रोकैमिकल्स सुविधाएं और लैबोरेटरीज शामिल हैं। वोल्टास मटीरियल हैंड...
टिप्पणियाँ