मिड कैप, स्मॉल कैप शेयरों में तूफान संभव !
भारतीय शेयर बाजार में अब मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तूफान देखने को मिल सकता है। 21 दिसंबर से शुरु हो रहा नया सप्ताह केवल चार दिन का है क्योंकि 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस का अवकाश है। इसके बाद 28 दिसंबर सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी है। फिर एक जनवरी को नए वर्ष का अवकाश है। छुट्टियों से भरे इन तीन सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशक भी गायब रहेंगे, ऐसे में घरेलू खिलाडि़यों को मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में अपनी मनमर्जी करने की छूट मिल जाएगी। दिसंबर अंत में ऐसा अधिकतर होता आया है और आम निवेशक इस उछाल के खेल में अपने शेयर बेच जरुर दें लेकिन नई खरीद से पूरी तरह बचें। वर्ष 2009 अनेक समझदार विश्लेषकों की समझ से परे तेजी के बीच विदाई ले रहा है। ये विश्लेषक मार्च महीने में भारतीय शेयर बाजार के पूरी तरह तलहटी में बैठ जाने की भविष्यवाणी कर रहे थे लेकिन बाजार ही सबसे ऊपर होता है और उसने करवट लेते हुए सभी के अनुमान एवं आशंकाएं झुठला दी। हालांकि, अभी तक बीएसई सेंसेक्स 18 हजार के स्तर को छू नहीं पाया है जिसकी प्रबल संभावना थी। लेकिन मार्च महीने के बाद जिन नि