संदेश

आज ट्रेडिंग के लिए ये रहे 9 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 18 जुलाई 2014 को क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज, हिंडाल्‍को, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, संगम इंडिया, टिनप्‍लेट, जेबी कैमिकल, सविता ऑयल टेक्‍नालॉजिज, ईपीसी इंडस्‍ट्रीज और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 214 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 229 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 200 रुपए एवं 192 रुपए आ सकता है। आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 277 रुपए एवं 284 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 260 और 251 रुपए आ सकता है। हिंडाल्‍को को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 192 एवं 195 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 183 और 178 रुपए आ सकता है। संगम इंडिया को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 76 एवं 81 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 64 रुपए और 56 रुपए आ सकता है। टिनप्‍लेट को 83 रुपए के ऊ...

8 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 17 जुलाई 2014 को अदानी पोर्टस,  हिंडाल्‍को, अशोका बिल्‍डकॉन, पीडीलाइट, कंटेनर कार्पोरेशन, आईडीएफसी, डीएलएफ और पीएफसी पर दांव लगा सकते हैं। डीएलएफ को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 222 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 231 रुपए एवं 234 रुपए है। यदि यह 222 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 219 रुपए एवं 213 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस को 283 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 289 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 268 और 256 रुपए आ सकता है। हिंडाल्‍को को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 185 एवं 188 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 176 और 172 रुपए आ सकता है। अशोका बिल्‍डकॉन को 155 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 159 एवं 163 रुपए है। यदि यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 150 रुपए और 145 रुपए आ सकता है। पीडीलाइट को 341 रुपए के ऊपर खरीदें और 338 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 346 ...

आज लेनदेन करें इन 8 शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 16 जुलाई 2014 को रिलायंस कैपिटल,  भेल, ओर्चिड कैमिकल्‍स, बीईएमएल, एजिस लॉजिस्टिक, सोम डिस्‍टलरीज, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज और सिंडीकेट बैंक पर दांव लगा सकते हैं। क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 191 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 174 रुपए आ सकता है। भेल को 235 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 229 और 223 रुपए आ सकता है। रिलायंस कैपिटल को 587 रुपए के ऊपर खरीदें और 575 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 593 एवं 603 रुपए है। यदि यह 575 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 570 और 560 रुपए आ सकता है। ओर्चिड कैमिकल्‍स को 84 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 87 एवं 91 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 रुपए और 73 रुपए आ सकता है। बीईएमएल को 654 रुपए के ऊपर खरीदें और 647 रुपए के स्‍टॉप लॉस के सा...

9 शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 15 जुलाई 2014 को जेके टायर,  हिंडाल्‍को, टाटा स्‍टील, पीएफसी, डेल्‍टा कॉर्प, सनशील्‍ड कैमिकल्‍स, टाटा मोटर्स, \ यस बैंक और रिलायंस कम्‍युनिकेशंस पर दांव लगा सकते हैं। हिंडाल्‍को को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 170 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 177 रुपए एवं 180 रुपए है। यदि यह 170 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 रुपए एवं 162 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील को 518 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 522 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 506 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 500 और 490 रुपए आ सकता है। पीएफसी को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 277 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 294 एवं 303 रुपए है। यदि यह 277 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 269 और 260 रुपए आ सकता है। डेल्‍टा कॉर्प को 87 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 91 एवं 96 रुपए है। यदि यह 84 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 80 रुपए और 74 रुपए आ सकता है। रिलायंस कम्‍युनिकेशंस को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 125 रुपए के स्‍...

आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 14 जुलाई 2014 को एचयूएल,  जी एंटरटेनमेंट, पर्ल एग्री, एम्‍टेक ऑटो, अरबिंदो फार्मा, रैनबक्‍सी, सन फार्मा, \ रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और भेल पर दांव लगा सकते हैं। एचयूएल को 644 रुपए के ऊपर खरीदें और 636 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 649 रुपए एवं 658 रुपए है। यदि यह 636 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 630 रुपए एवं 620 रुपए आ सकता है। जी एंटरटेनमेंट को 300 रुपए के ऊपर खरीदें और 294 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 306 रुपए एवं 311 रुपए है। यदि यह 294 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 289 और 280 रुपए आ सकता है। पर्ल एग्री को 450 रुपए के ऊपर खरीदें और 441 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 463 एवं 473 रुपए है। यदि यह 441 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 436 और 420 रुपए आ सकता है। एम्‍टेक ऑटो को 244 रुपए के ऊपर खरीदें और 240 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 एवं 250 रुपए है। यदि यह 240 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 236 रुपए और 232 रुपए आ सकता है। अरबिंदो फार्मा को 692 रुपए के ऊपर खरीदें और 680 रुपए के स्‍टॉप लॉस ...

आज दांव लगाएं इन 11 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 11 जुलाई 2014 को हिंडाल्‍को,  डीएलएफ, आरईसी, टाटा पावर, फेडरल बैंक, श्रेई इंफ्रा, आईडीएफसी, ऑयल इंडिया, अदानी पोर्टस, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स और आरएस सॉफ्टवेयर पर दांव लगा सकते हैं। हिंडाल्‍को को 179 रुपए के ऊपर खरीदें और 176 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 184 रुपए एवं 192 रुपए है। यदि यह 176 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 169 रुपए एवं 162 रुपए आ सकता है। डीएलएफ को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 237 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 205 और 190 रुपए आ सकता है। आरईसी को 371 रुपए के ऊपर खरीदें और 359 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 387 एवं 407 रुपए है। यदि यह 358 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 345 और 315 रुपए आ सकता है। टाटा पावर को 107 रुपए के ऊपर खरीदें और 104 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 110 एवं 113 रुपए है। यदि यह 104 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 101 रुपए और 96 रुपए आ सकता है। फेडरल बैंक को 121 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रु...

ओएनजीसी, सीईएससी बेचें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत ओएनजीसी और सीईएससी के शेयर बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत सीईएससी को मौजूदा भाव 714 रुपए से 725 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 657 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। इस शेयर में स्‍टॉप लॉस 750 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने पोजीशनल टेक्निकल पिक के तहत ओएनजीसी को मौजूदा भाव 396 रुपए एवं 406 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 365 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 5 से 15 दिन बताई है। स्‍टॉप लॉस 426 रुपए (बंद स्‍तर) का रखें।