संदेश

बॉम्‍बे रेयान में करो ट्रेडिंग

चित्र
शेयर बाजार में जब से एफ एंड ओ की लिस्‍ट को बढ़ाया गया है तब से शेयर बाजार में कई निवेशक खूब आनंद लूट रहे हैं। आनंद यानी पैसा और पैसा आनंद तो देता ही है। इस सूची में एक कंपनी है बॉम्‍बे रेयान। बॉम्‍बे रेयान की चाल को एक बार जिस निवेशक ने समझ लिया, वह इसमें रोजाना कारोबार करे बगैर शांत नहीं बैठ सकता। बॉम्‍बे रेयान एफ एंड ओ सूची में आने के बाद कम से कम सौ रुपए के करीब बढ़ गया है और इसमें अभी यह गति जारी रहेगी। हालांकि एक बात आपकों बता दूं कि जब यह शेयर गिरता है तो अच्‍छे अच्‍छे निवेशक हिल भी जाते हैं। इसलिए इसमें कारोबार करते समय हर लेवल पर मुनाफा बुक करते रहें। लेकिन एक बात तो यह तय है कि यह शेयर बड़े दिलवालों के लिए है और जो गति में विश्‍वास रखते हैं। बॉम्‍बे रेयान के फंडामेंटल पर हम बातचीत फिर किसी दिन करेंगे, फिलहाल तो इसमें ट्रेडिंग कर बैंक बैलेंस को बढ़ाएं, लेकिन जरा सावधानी से। कहीं ऐसा न हो जाए कि जोर का झटका लगा धीरे से......। आज यह शेयर ऊपर में तकरीबन 280 रुपए और नीचे में 234 रुपए के करीब था।

शेयरों में बुक करते रहें मुनाफा

चित्र
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई का इंडेक्‍स आज 14454 अंक पर बंद हुआ है और यह ऊपर में 14484 और नीचे में 14348 अंक था। जैसा कि हमने पहले बताया था कि शेयर बाजार का इंडेक्‍स नया इतिहास लिखने के मूड में है। यानी अपने पहले के शिखर 14723 अंक को पीछे करने की तैयारी कर चुका है और इस लेवल को पार करना अब मामूली बात है। लेकिन यह मामूली बात कई बार बड़ी बात बन गई। इतिहास इस बात का गवाह है कि ऐसा कई बार हुआ है जब मामूली बात ने ही खिलाडि़यों के पूरे गणित को उल्‍ट दिया। हालांकि, इस समय जो हवा बह रही है उसे देखते हुए लगता है कि इंडेक्‍स में एक करेक्‍शन 15 हजार अंक को छूने के बाद ही आएगा। निवेशकों को हमारी सलाह है कि शेयरों में मुनाफा बुक करते रहे और लंबे निवेश के बजाय शार्ट टर्म निवेश और डे ट्रेडिंग से इस समय पैसा बनाने में ज्‍यादा भरोसा करें ताकि आपकी कैपिटल यानी पूंजी में बढ़ोतरी हो सके। पंटर इस समय एक दिन जहां इंडेक्‍स या ए श्रेणी के शेयर पकड़ते हैं तो दूसरे दिन मिड कैप या स्‍मॉल कैप में चले जाते हैं और इस तरह खेल बदल बदलकर खेल रहे हैं। यदि आप पंटरों की चाल को नहीं समझ सकते तो इस खेल का मजा भी नह

एबीसी बियरिंग्‍स में निवेश कर लूटो मजा

चित्र
बियरिंग क्षेत्र की किसी कंपनी में निवेश करने का आपका इस समय मन कर रहा हो तो एबीसी बियरिंग्‍स से भला और कहां निवेश किया जा सकता है। एबीसी बियरिंग्‍स अपने कारोबार के पुनर्गठन, ऊंची ब्‍याज दर वाले कर्ज के पुनर्भुगतान, आक्रामक पूंजीगत खर्च योजना के बाद विकास के पथ पर है। इस कंपनी में निवेश इसलिए करना चाहिए क्‍योंकि ऑटो उद्योग की अगले पांच वर्षों में सालाना औसत विकास दर 13 फीसदी रहने का अनुमान है। इसके साथ कृषि और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र में हो रहा विकास भी बियरिंग उद्योग को गति दे रहा है। बियरिंग उद्योग का विकास तकनीकी पर निर्भर करता है और इसके लिए भारी भरकम पूंजीगत खर्चा भी करना होता है। एबीसी के संबंध जापानी कंपनी एनएसके के साथ हैं, जो कि तकनीकी की दृष्टि से दुनिया में सबसे बड़ी बियरिंग निर्माता कंपनियों में से एक है। यह सहयोग एबीसी को अपनी विस्‍तार योजना में मददगार होगा। यह कंपनी अपने विस्‍तार के तहत वर्ष 2010 तक 80 करोड़ रूपए से अपनी बियरिंग क्षमता को 65 लाख से बढ़ाकर 120 लाख बियरिंग करने जा रही है। यह विस्‍तार कंपनी व्‍यावसायिक वाहन, औद्योगिक बियरिंग सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्‍सेद

सेफ इनवेस्‍टरों के सेफ आइटम

चित्र
जीमेल पर चैट करते समय कल मुझसे एक ब्‍लॉगर मित्र ने कहा कि मैं शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूं लेकिन रिस्‍क उठाने की हिम्‍मत नहीं है। उसने बताया कि वह सेफ इनवेस्‍टर है। हालांकि, जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो सेफ नहीं होते फिर यह तो बाजार है जहां सटोरिएं, पंटर और ऑपरेटर इस तरह सक्रिय होते हैं कि उनके गणित को तगड़े तगड़े निवेशक नहीं समझ पाते। खैर! इन ब्‍लॉगर मित्र के सेफ इनवेस्‍टर वाले फंडे पर मुझे भी सूझा कि क्‍यों नहीं कुछ कंपनियां खोज निकालूं जहां कोई भी निवेशक अपने निवेश को सुरक्षित पा सकता है। हालांकि, इन कंपनियों में किए गए निवेश से आपको हर साल बेहतर लाभांश मिलता रहेगा, भले ही इन कंपनियों के शेयर खूब न चढ़े, लेकिन अधिक गिरते भी नहीं हैं। जानिए यह सूची : एनटीपीसी, यूनिवर्सल कार्बोरेंडम, चंबल फर्टिलाइजर, आयशर मोटर्स, वोल्‍टास, फिनोलैक्‍स केबल्‍स, ओएनजीसी, ब्‍लू स्‍टार, आंध्र बैंक, महाराष्‍ट्र बैंक, जियोजिट फाइनेंशियल, क्‍लेरियंट कैमिकल्‍स, बर्जर पेंट्स, वरुण शीपिंग, नोवार्तिस इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, इंडो रामा सिंथेटिक, मर्क, जीई शीपिंग। यह सूची और लंबी हो सकती है, लेकिन फिलहाल

नया इतिहास लिखने के मूड में इंडेक्‍स

चित्र
भारतीय शेयर बाजार का इंडेक्‍स अब नया इतिहास लिखने के मूड में है। 21 से 25 मई के दौरान यदि बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई का सेंसेक्‍स 14560 अंक से ऊपर बंद होता है तो यह 14715 अंक तक देखने को मिलेगा। शेयर बाजार में करेक्‍शन यानी गिरावट की उम्‍मीद पाले अनेक निवेशक ही नहीं ऑपरेटर और पंटर तक पिछले दिनों बढ़े दो हजार अंक की गर्मी का मजा नहीं ले सके। जबकि, अर्थव्‍यवस्‍था के आंकड़ों और बाजार के मूड को भांपने में विफल रहने वाले ही इस लाभ में भागीदार नहीं बन सके। यहां हम एक बात बताना चाहेंगे कि बड़े बड़े निवेशक, ऑपरेटर और निवेश कंपनियां मनोवैज्ञानिकों के अपने यहां इसलिए रखती हैं कि आम आदमी के मन और मस्तिषक का अध्‍ययन किया जा सके और इसी आधार पर तेजी मंदी का खेल खेला जाता है। जब लोग यह आश्‍वस्‍त हो जाते हैं कि अब मंदी या करेक्‍शन आना तय है तो यह नहीं आएगा। बड़े खिलाड़ी हमेशा विपरीत दिशा में नाव खेते हैं, तभी तो उनके जहाज धन से भरे रहते हैं और वे लोग खाली घूमते हैं जो मास सायक्‍लोजी नहीं पढ़ पाते। शेयर बाजार में सफल होने का यही पहला और आखिरी मंत्र है कि आप मास सायक्‍लोजी पढ़ना जानते हैं या न