संदेश

जून, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली, गैस और बैंक शेयर चढ़ेंगे

चित्र
भारतीय शेयर बाजार में 25 जून से 29 जून के सप्‍ताह के दौरान बिजली, गैस और बैंक शेयरों में गर्मी दिखाई दे सकती है। मुद्रास्‍फीति की दर 14 महीने के निम्‍न स्‍तर 4.28 फीसदी आने, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक के मेगापब्लिक इश्‍यू को मिली सफलता के बाद अब अनेक कंपनियों के पूंजी बाजार में उतरने की तैयारियों से यह संकेत मिलते हैं कि बाजार अब सकारात्‍मक चाल चलेगा। केंद्र सरकार के कहने पर अब अनेक सरकारी कंपनियां भी पूंजी बाजार में उतरेगी। यूरोप, अमरीकी और एशियाई धन का प्रवाह भी भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में दिखाई देगा। भारत में आईटी के बाद अब मैन्‍युफेक्‍चरिंग, इंजीनियरिंग सहित औद्योगिक क्षेत्र में आउटसोर्सिंग बढ़ रहा है। आर्थिक विकास की जब बात होती है तो यह तय है कि आने वाले दिन बिजली, गैस और बैंक शेयरों के नाम रहेंगे। विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्‍थागत निवेशक इन क्षेत्रों के शेयरों को जमा करने में लगे हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मेगा इश्‍यू को मिले तगड़े प्रतिसाद के बाद बैंकिंग क्षेत्र में कंसोलिडेशन दिखाई देगा। उच्‍च वेल्‍यूएशन, एसेट्स वाले सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों में आने वाले दिनों म...

अब ब्रेक ऑउट या ब्रेक डाउन

चित्र
हितेंद्र वासुदेव अब आर या पार.....पिछले सप्‍ताह का शीर्षक शेयर बाजार में पूरी तरह नहीं घटा। बीएसई सेंसेक्‍स 14241.76 अंक खुला और नीचे में 14057.26 अंक तक आया। यह ऊपर में 14560.32 अंक गया और अंत में 14467.36 अंक पर बंद हुआ। इस तरह साप्‍ताहिक आधार पर इसमें 297 अंक की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार के साप्‍ताहिक बंद आधार पर यह ऊपर की ओर मुड़ा। लेकिन यदि यह शुक्रवार के 14316 अंक से नीचे गिरता है तो यह 13946 अंक तक आ सकता है। साप्‍ताहिक रिजिस्‍टटेंस 14666/14725 पर होगा, जबकि साप्‍ताहकि स्‍पोर्ट 14361/14162/13946 पर मिलेगा। ब्रेकआउट की स्थिति और साप्‍ताहिक बंद 14725 से ऊपर होने की दशा में इस तेजी के बढ़ने की उम्‍मीद है और सेंसेक्‍स कम से कम 15169 अंक तक जाएगा। बाजार की एक विस्‍तृत तस्‍वीर जानने के लिए इलियट वेव की समीक्षा को देखें: फर्स्‍ट काउंट : वेव 1- 2594 to 3758; वेव 2- 3758 to 2828; वेव 3-2828 to 12671; इंटरनल्‍स ऑफ वेव 3 वेव i- 2904 to 3416 वेव ii- 3416 to 2904 वेव iii- 2904 to 6249 वेव iv- 6249 to 4227 वेव v- 4227 to 12671 वेव 4 वेव a -12671 to 8799 वेव b-8799 to 14723 वेव c-14723 to 12316...

जेबीएफ है बेहतर

चित्र
जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज इस समय आकर्षक शेयर लग रहा है। जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज पिछले कुछ दिनों से 121 से 124 रुपए के बीच कंसोलिडेशन हो रहा था और आज यह सुबह 121.55 रुपए पर खुलने के बाद 134.75 रुपए के ऊपरी स्‍तर पर गया। इस समय यह 132.60 रुपए चल रहा है। इस शेयर को लेकर तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि जेबीएफ इंडस्‍ट्रीज यदि 136 रुपए के स्‍तर से ऊपर बंद होता है तो इसके 182 रुपए तक जाने की संभावना है, जबकि इसमें स्‍टॉप लॉस 117 रुपए रखा जाना चाहिए।

खाली हाथ आया है...खाली हाथ जाएगा

चित्र
शेयर बाजार में गिरावट आने के संकेत हमने 29 मई को ही दे दिए थे कि अगले महीने खासकर दस जून तक बाजार में खासी गिरावट आ जाएगी लेकिन अनेक निवेशकों ने इसे नजरअंदाज करते हुए लांग पोजीशन जारी रखी। हालांकि, यह करेक्‍शन या गिरावट का दौर अभी पूरा नहीं हुआ है और इसके जारी रहने के अलावा शेयर बाजार उतार चढ़ाव की सीढि़यों पर चलता रहेगा। गिरावट का संकेत मिलने के बावजूद हर सुबह तेजी की उम्‍मीद पाले अनेक निवेशकों ने अपनी लांग पोजीशन खत्‍म नहीं की और अब पूछ रहे हैं बाजार का क्‍या हाल रहेगा। दस जून के बाद भी शेयरों में गिरावट जारी है, शेयर बाजार सुबह 150 अंक तक बढ़ जाता है तो बंद होते होते मंदी का दामन थाम लेता है। अब जो मंदी है उसका एक बड़ा कारण बाजार में पैसे की कमी है। डीएलएफ, विशाल रिटेल और अब आईसीआईसीआई बैंक के मेगा इश्‍यू ने सैकेंडरी बाजार से पैसा खींचा है जिससे बाजार को उठने में सहायता नहीं मिल रही है। यदि इन तीनों कंपनियों के पब्लिक इश्‍यू के बीच 10/15 दिन का अंतर रहता तो बाजार की स्थिति कुछ और ही होती। इस स्थिति में गिरावट में लिपटा बाजार हो सकता था कि जून अंत तक 15 हजार अंक को पार कर जाता। लेकिन...

अब आर या पार

चित्र
हितेंद्र वासुदेव मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स के बारे में हम आपसे पहले ही कह चुके हैं कि इसकी धुलाई होगी। 15 जून को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में सेंसेक्‍स तेजडि़यों और मंदडि़यों की बीच की लड़ाई में पिसता हुआ दिखा। एक तगड़ी मार के बाद हमने पिछले सप्‍ताह बाजार दुविधा की स्थिति में दिखाई दिया। बीते सप्‍ताह बीयर कैंडलस्टिक पैटर्न के परिग्रहण के बाद लांग लेज्‍ड डोजी की रचना होती दिखाई दी। पिछले सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स 14170.81 अंक पर खुला और नीचे में 13946.99 अंक तक गया और ऊपर में 14326.55 अंक तक ऊपर में पहुंचा लेकिन अंत में यह 14162.71 अंक पर बंद हुआ जो साप्‍ताहिक आधार पर 117 अंक बढ़ा। गत 8 जून को बाजार के बंद होने के बाद साप्‍ताहिक रुझान गिरावट का दिखा। साप्‍ताहिक रुझान में तेजी सेंसेक्‍स के 14725 अंक से ऊपर पहुंचने या यदि यह शुक्रवार को साप्‍ताहिक बंद 14284 अंक से ऊपर होता है, तो देखने को मिलेगा। किसी स्थिति में ब्रेकआउट होने और साप्‍ताहिक बंद 14725 अंक से ऊपर होता है सब कुछ बदल जाएगा। आने वाले दिनों में सेंसेक्‍स 13946 अंक के स्‍तर से नीचे नहीं जाता है तो यह करेक्‍शन पूरा हो जाएगा और तेजी क...

संगम इंडिया में पैसे का संगम

चित्र
टैक्‍सटाइल फैब्रिक निर्माता कंपनी अरुण सिंथेटिक्‍स प्रा। लिमिटेड के नाम से 1984 में शुरू हुई कंपनी को अब संगम इंडिया लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। आज यह कंपनी पीवी डायड यानी पॉलिएस्‍टर विस्‍कॉस यार्न के 20 फीसदी से अधिक बाजार हिस्‍से पर इस कंपनी का कब्‍जा है। कंपनी इंटीग्रेटेड टैक्‍सटाइल खिलाड़ी है और इसके पास स्पिनिंग, वीविंग और प्रोसेसिंग की सुविधाएं भी हैं। सिंथेटिक्‍स ब्‍लैंडेड फैब्रिक के क्षेत्र में संगम व अनमोल ब्रांड के साथ यह सबसे मजबूत खिलाड़ी मानी जाती है। इस कंपनी के देश भर में सौ डीलर और एक हजार रिटेलर हैं। इसके मुख्‍य ग्राहकों में रिलायंस, बीएसएल, एस कुमार्स, रीड एंड टेलर, सियाराम और ग्रासिम हैं। संगम इंडिया अपने उत्‍पाद 30 से ज्‍यादा देशों को निर्यात करती है जिनमें टर्की, बेल्जियम, स्‍पेन और मध्‍य पूर्व देश हैं। राजस्‍थान के भीलवाड़ा कस्‍बे में इसकी उत्‍पादन सुविधाएं लगी हुई हैं जिनमें स्पिनिंग, वीविंग और प्रोसेसिंग शामिल हैं। कंपनी का मुख्‍य उत्‍पाद पीवी डायड यार्न है जिसमें तीन हजार से अधिक रंग हैं। यह पीवी यार्न, कॉटन यार्न और फैब्रिक्‍स का भी उत्‍पादन करती है। कंपन...

मौसम जानो पैसा कमाओं

चित्र
नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्‍स एक्‍सचेंज यानी एनसीडीईएक्‍स वर्ष 2003 से देश में मौसम वायदा शुरू करने की कोशिश में है लेकिन अब तक एक्‍सचेंज की मंशा हकीकत में नहीं बदल पाई है। एक्‍सचेंज एक बार फिर पूरे जोर शोर से मौसम वायदा लाने की तैयारी में है, लेकिन वायदा शुरू करने के लिए कानून में बदलाव की जरुरत को देखते हुए यह काम थोड़ा मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा इस तरह के वायदा में कारोबारी भागीदारी जुटाना भी एक्‍सचेंज के लिए एक चुनौती होगी। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर शिकागो मर्केंटाइल एक्‍सचेंज यानी सीएमई और यूरोनेक्‍सट में मौसम आधारित वायदा में कामकाज होता है, जिस देखते हुए एनसीडीईएक्‍स भी इस तरह के वायदा भारत में लांच करने की फिराक में है। गौरतलब है कि तमाम वैज्ञानिक प्रगति के बावजूद अभी भी मौसम पर हमारी निर्भरता काफी है। मौसमी परिस्थितियां काफी हर तक आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करती है, विशेषकर कृषि, ऊर्जा, मनोरंजन, निर्माण व यातायात जैसे उद्योगों की आय पर मौसम का काफी असर पड़ता है। सीएमई द्धारा 1999 में तापमान इंडेक्‍स आधारित वायदा शुरू करने से पहले उद्योगों के पास मौसम से जुड़े जोखिम के प्...

मुनाफे को अपनी जेब से खिसकने न दें

चित्र
शेयर बाजार में जून महीने के पहले दस दिनों में खासी गिरावट आ सकती है यह हमने आपको 29 मई को बता दिया था और आज बीएसई सेंसेक्‍स 279 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ लेकिन सेंसेक्‍स ऊपर में 14590 और नीचे में 14234 रहा यानी 356 अंक की टूट। हमने अपनी 29 मई की रिपोर्ट में बताया था कि..... पिछले चंद दिनों से शुरूआती बढ़त कारोबार बंद होते होते जिस तरह सिमटती जा रही है वह बाजार के लिए बेहतर संकेत नहीं है। यहां न तो शेयर बाजार कंसोलिडेशन हो रहा है और न ही नरम और न ही गरम। पंटर और ऑपरेटर कुछ शेयरों को ही चला रहे हैं। इनमें भी जो शेयर एक या दो दिन चलते हैं उन्‍हें ये लोग छोड़ देते हैं और दूसरे शेयरों पर सवार हो जाते हैं। इस तरह का गेम आम निवेशक के लिए फायदेमंद नहीं है। आम निवेशक अमुक शेयर में अचानक आई तेजी को समझ कर उसका लाभ लेने के लिए जब अमुक शेयर में निवेश करता है, तब तक तो ऑपरेटर और पंटर वहां से छूमंतर हो जाते हैं। कमाई केवल चंद हाथों में। निवेशक इस बात का ध्‍यान रखें कि निवेश फंड मुद्रास्‍फीति, आर्थिक विकास दर, औद्योगिक विकास गति और मानसून से जुड़ी खबरों का फायदा उठाते हैं। इन खबरों के टेलीविजन प्रस...

सेंसेक्‍स के लिए दिल्‍ली अभी भी दूर

चित्र
हितेंद्र वासुदेव शेयर बाजार के लिए दिल्‍ली अभी भी दूर है। पिछले सप्‍ताह हमने बताया था कि बीएसई सेंसेक्‍स को 14725 के अंक को पार करना जरुरी है, तभी यहां ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि कुछ दूसरे इंडेक्‍स नई ऊंचाई पर पहुंचने में सफल रहे खासकर निफ्टी। लेकिन फ्रंटलाइन स्‍टॉक्‍स से बने सेंसेक्‍स के अभी भी इस मुकाम पर पहुंचने का सभी इंतजार कर रहे हैं। कमजोर प्रदर्शन कर रहे कुछ स्‍टॉक्‍स में सुधार के आसार दिख रहे हैं जिससे सेंसेक्‍स के सामने 14725 अंक को पार करने और इससे ऊपर पहुंचने के अवसर हैं। सेंसेक्‍स के 14725 अंक के पार करने पर शेयर बाजार में मजबूत तेजी की उम्‍मीद की जा सकती है। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स 14536.61 अंक पर खुला और नीचे में 14368.40 अंक तक गया और ऊपर में यह 14682.10 अंक आया लेकिन अंत में यह कमजोर पड़कर 14570.75 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सप्‍ताह भर में यह सप्‍ताह दर सप्‍ताह देखें तो 232 अंक बढ़ा। सेंसेक्‍स जब 18 मई 2007 को समाप्‍त सप्‍ताह में 14303 अंक पर बंद हुआ तभी से यह गर्मजोशी लिए हुए है। शेयर बाजार की चाल सेंसेक्‍स के 14046 से नीचे गिरने या फि...

यहां रखें नजर

चित्र
शेयरखान डॉट कॉम ने डक्‍कन एविएशन, हिंदुस्‍तान ऑयल एंड एक्‍सप्‍लोरेशन, फैडर्स लॉयड, यूनाइटेड फास्‍फोरस में निवेश करने की सलाह दी है। एम्‍के शेयर एंड स्‍टॉक ब्रोकर्स के मुताबिक निवेशक भारती शीपयार्ड, जीटीएल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, इंडीको रेमीडिज, आरपीजी केबल्‍स, श्रेयस इंटरमीडिएटस में निवेश्‍ा कर सकते हैं। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज का कहना है कि शार्ट टर्म के लिए संघवी मूवर्स बेहतर है तो आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेस एग्रो टेक फूडस को बेहतर मानती है।