ये रहे अगले हैवीवेट्स

हमारी राय में बीएसई सेंसेक्स इस दिवाली से अगली दिवाली तक 6100 से 12900 के बीच और एनएसई का निफ्टी 1800 से 3800 के बीच घूमता रहेगा। वाह मनी पेश कर रहा है कुछ खास शेयरों की सूची जिनमें आप हर घटे भाव पर निवेश कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेंगे। इस सूची में हैवीवेट्स की कमी खल सकती है लेकिन ये शेयर मुनाफे के हिसाब से अगले हैवीवेट्स होंगे।
पेट्रोनेट एलएनजी
एनटीपीसी
एलआईसी हाउसिंग
इंडसइंड बैंक
एक्सिस बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
व्हर्लपूल इंडिया
आईओएन एक्सचेंज
सेल
फिलिप्स कार्बन ब्लैक
टिप्पणियाँ
दीवाली आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए!
हार्दिक शुभकामनाएँ!