ये रहे अगले हैवीवेट्स

भारतीय शेयर बाजार जनवरी से लगातार गिरावट की ओर है और अब रोज मुक्‍त रुप से गिर रहा है। लेकिन इक्विटी विश्‍लेषकों को यह नहीं पता है कि इसका बॉटम लेवल कहां होगा। वाह मनी की राय में पहला निचला स्‍तर बीएसई सेंसेक्‍स का 7500 अंक है। बीएसई सेंसेक्‍स के इस स्‍तर पर आने पर जिन शेयरों की आप खरीद करना चाहते हैं उनमें 20-20 फीसदी शेयरों की खरीद चालू की जा सकती है लेकिन यह निवेश यह मानकर करें कि आपको अगले दो साल तक इस पैसे की जरुरत नहीं है।

हमारी राय में बीएसई सेंसेक्‍स इस दिवाली से अगली दिवाली तक 6100 से 12900 के बीच और एनएसई का निफ्टी 1800 से 3800 के बीच घूमता रहेगा। वाह मनी पेश कर रहा है कुछ खास शेयरों की सूची जिनमें आप हर घटे भाव पर निवेश कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेंगे। इस सूची में हैवीवेट्स की कमी खल सकती है लेकिन ये शेयर मुनाफे के हिसाब से अगले हैवीवेट्स होंगे।

पेट्रोनेट एलएनजी
एनटीपीसी
एलआईसी हाउसिंग
इंडसइंड बैंक
एक्सिस बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा
व्‍हर्लपूल इंडिया
आईओएन एक्‍सचेंज
सेल
फिलिप्‍स कार्बन ब्‍लैक

टिप्पणियाँ

दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
दीवाली आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए!
Udan Tashtari ने कहा…
दीपावली पर आप के और आप के परिवार के लिए
हार्दिक शुभकामनाएँ!
आपको तथा आपके परिवार को दीपोत्सव की ढ़ेरों शुभकामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ, प्रसन्न रहें। यही मंगलकामना है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

हताशा से उबरो पार्थ