संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज आठ शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 जुलाई 2015 को रुबी मिल्‍स, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, रिलायंस कैपिटल, आईटीसी, जुआरी एग्रो, एस्‍सल प्रोपेक और सशुन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 393 रुपए के ऊपर खरीदें और 386 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 398 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 386 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 370 रुपए आ सकता है। आईटीसी  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 310 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 और 295 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 147 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 157 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 147 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 और 133 रुपए आ सकता है। सशुन फार्मा  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 381 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 393 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 381 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 और 364 रुपए आ सकता है। जुआरी एग्रो  को 197 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ ...

सोना आ सकता है 20500 रुपए

नई दिल्‍ली। इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च एजेंसी का कहना है कि अमरीकी फैडरल रिजर्व यदि ब्‍याज दरें बढ़ाता है तो देश में सोने के दाम में खासी गिरावट देखने को मिल सकती है। इस एजेंसी का कहना है कि सोना गिरकर पांच साल पहले के स्‍तर 20500 रुपए प्रति दसग्राम तक आ सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए सोने के प्रति नकारात्‍मक आउटलुक बनाए रखते हुए रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि यदि अमरीका में ब्‍याज दरें बढ़ती है तो सोने के घरेलू दाम गिर सकते हैं और यह रेंज 20500 से 24000 रुपए प्रति दसग्राम रह सकती है। एजेंसी ने यह भी कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोना ढीला रह सकता है और यह 900-1050 डॉलर प्रति औंस के बीच आ सकता है। वैश्विक विकास दर में घटोतरी के ऐसे समय में सोने के दाम गिरकर 900 डॉलर प्रति औंस के नीचे भी आ सकते हैं। जो 2009 के पूर्व का स्‍तर है। सोने के घरेलू मांग पर एजेंसी का कहना है कि चीन और भारत सोने में दुनिया की आधी मांग रखते हैं। ये दोनों देश 2011-2012 के मांग के स्‍तर को बनाए रखेंगे। हालांकि, वर्ष 2015 की पहली तिमाही में चीन और भारत के रुख में विपरीत स्थिति देखने को मिली है। इस तिमाही...

7 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 जुलाई 2015 को सेंचुरी पलाईबोर्डस, यस बैंक, जेट एयरवेज, डीएलएफ, डिशमैन फार्मा, सुब्रोस और अरविंद पर दांव लगा सकते हैं। अरविंद  को 306 रुपए के ऊपर खरीदें और 300 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 310 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 300 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 रुपए एवं 287 रुपए आ सकता है। यस बैंक  को 819 रुपए के ऊपर खरीदें और 809 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 824 रुपए एवं 834 रुपए है। यदि यह 809 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 803 और 790 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 396 रुपए के ऊपर खरीदें और 374 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 409 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 374 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 और 330 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 110 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 96 और 92 रुपए आ सकता है। सुब्रोस  को 88 रुपए के ऊपर खरीदें और 83 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 92 रुपए एवं 97 रुपए है। यदि...

आज दांव लगाएं सात शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 जुलाई 2015 को जुबिलेंट लाइफ साइंसेज, पीएनबी, कोटक बैंक, ओबेराय रियलटी, हिम्‍मतसिंगका सिडे, मार्कसंस फार्मा और पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट पर दांव लगा सकते हैं। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज  को 255 रुपए के ऊपर खरीदें और 246 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 264 रुपए एवं 276 रुपए है। यदि यह 246 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 236 रुपए एवं 218 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 143 रुपए के ऊपर खरीदें और 139 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 146 रुपए एवं 151 रुपए है। यदि यह 139 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 135 और 129 रुपए आ सकता है। कोटक बैंक  को 731 रुपए के ऊपर खरीदें और 726 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 735 रुपए एवं 740 रुपए है। यदि यह 726 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 720 और 717 रुपए आ सकता है। ओबेराय रियलटी  को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 274 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 और 237 रुपए आ सकता है। हिम्‍मतसिंगका सिडे  को 165 रुपए के ऊपर खरीद...

एचएसबीसी ने कहा सोना और गिरेगा

मुंबई। एचएसबीसी ने इस साल और अगले साल सोने के दाम और गिरने की चेतावनी दी है। एचएसबीसी ने सोने के सालाना औसत दाम को इस साल और वर्ष 2016 के लिए घटाया है एवं संभावना व्‍यक्‍त की है कि शार्ट टर्म में सोना दबाब में बना रहेगा। सुधार से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। एचएसबीसी ने इस साल वर्ष 2015 के लिए सोने का सालाना औसत दाम 1234 डॉलर प्रति औंस से घटाकर 1160 डॉलर प्रति औंस रहने की बात कही है। जबकि, वर्ष 2016 के लिए यह भाव 1275 डॉलर से कमकर 1205 डॉलर प्रति औंस रहने की भविष्‍यवाणी की है। सोने के दाम गिरने की वजह में अमरीका की आर्थिक मजबूती के अलावा भारत एवं चीन से इसकी मांग कमजोर रहने को भी गिनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने अभी अपना बॉटम नहीं बनाया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह 1080 डॉलर प्रति औंस आ सकता है जो अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर 1922 और 36 साल के निचले स्‍तर 246 डॉलर प्रति औंस का मध्‍य होगा।

नौ शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 जुलाई 2015 को इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क, टेक महिंद्रा, जिंदल शॉ, जियोमैट्रिक, गिनी सिल्‍क मिल्‍स, शैली इंजीनियरिंग प्‍लास्टिक्‍स, श्रीकालहस्‍ती पाइप्‍स और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 750 रुपए के ऊपर खरीदें और 738 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 763 रुपए एवं 782 रुपए है। यदि यह 738 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 724 रुपए एवं 700 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 302 रुपए एवं 312 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 284 और 277 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा  को 522 रुपए के ऊपर खरीदें और 516 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 526 रुपए एवं 533 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 512 और 505 रुपए आ सकता है। जिंदल शॉ  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 73 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 83 रुपए एवं 88 रुपए है। यदि यह 73 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 70 और 65 रुपए आ ...

आठ शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 जुलाई 2015 को दिवान हाउसिंग फाइनेंस, टाटा एलेक्‍सी, टेक महिंद्रा, मिर्जा इंटरनेशनल, जीपीटी इंफ्रा, पीएनसी इंफ्रा, वर्धमान टेक्‍सटाइल और आरएस सॉफ्टवेयर पर दांव लगा सकते हैं। दिवान हाउसिंग फाइनेंस  को 501 रुपए के ऊपर खरीदें और 495 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 506 रुपए एवं 513 रुपए है। यदि यह 495 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 489 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा  को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 518 रुपए एवं 526 रुपए है। यदि यह 506 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 500 और 490 रुपए आ सकता है। टाटा एलेक्‍सी  को 1600 रुपए के ऊपर खरीदें और 1535 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1665 रुपए एवं 1740 रुपए है। यदि यह 1535 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1465 और 1340 रुपए आ सकता है। मिर्जा इंटरनेशनल  को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 122 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 114 और 105 रुपए आ सकता है। जीपीटी इंफ्र...

सोने-चांदी में बड़ी मंदी की आशंका

इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और दोनों कीमती धातुएं अपने दो साल के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करती नजर आई। सोने-चांदी में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 767 रुपए ( 3.01 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24731 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ। वहीं सितंबर वायदा चांदी 498 रुपए (1.46 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 33702 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 35.42 डॉलर ( 3.12 फीसदी ) एवं चांदी में 0.18 डॉलर (1.19 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1098.90 एवं 14.67 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल : स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में अभी भी सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। एमसीएक्स में अगस्त वायदा सोने के लिए 24850/...

10 शेयर आज दांव के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 जुलाई 2015 को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, टाटा मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग, पना इंजीनियरिंग, सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज, जेनिथ फाइबर, तमिलनाडु न्‍यूजपेपर, दिवान हाउसिंग, हिम्‍मतसिंगका सिडे और राजेश एक्‍सपोर्टस पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 568 रुपए के ऊपर खरीदें और 556 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 577 रुपए एवं 590 रुपए है। यदि यह 556 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 548 रुपए एवं 530 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग  को 498 रुपए के ऊपर खरीदें और 491 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 502 रुपए एवं 509 रुपए है। यदि यह 491 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 487 और 477 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 402 रुपए के ऊपर खरीदें और 396 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 407 रुपए एवं 414 रुपए है। यदि यह 396 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 391 और 380 रुपए आ सकता है। सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज  को 117 रुपए के ऊपर खरीदें और 114 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 120 रुपए एवं 123 रुपए है। यदि यह 114 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर...

9 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 जुलाई 2015 को लोकेश मशींस, जी एंटरटेनमेंट, इंफोसिस, विप्रो, स्‍पेशियलिटी रियलटी, ओरिओनप्रो सॉल्‍यूशंस, भारती एयरटेल, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरटेनमेंट  को 388 रुपए के ऊपर खरीदें और 383 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 392 रुपए एवं 396 रुपए है। यदि यह 383 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 375 रुपए आ सकता है। इंफोसिस  को 1120 रुपए के ऊपर खरीदें और 1095 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1160 रुपए एवं 1210 रुपए है। यदि यह 1095 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1055 और 990 रुपए आ सकता है। विप्रो  को 579 रुपए के ऊपर खरीदें और 573 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 584 रुपए एवं 593 रुपए है। यदि यह 573 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 569 और 560 रुपए आ सकता है। लोकेश मशींस  को 100 रुपए के ऊपर खरीदें और 96 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 113 रुपए है। यदि यह 96 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 90 और 84 रुपए आ सकता है। स्‍पेशियलिटी रियलटी  को 148 रुपए के...

सोना-चांदी बड़ी गिरावट की ओर

 सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान गिरावट देखी गई और ओवरआल नकारात्मक संकेतों की वजह से दोनों कीमती धातुएं आगे एक बड़ी गिरावट की ओर अग्रसर हो रहीं हैं । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 560 रुपए ( 2.15 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25498 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । वहीं सितंबर वायदा चांदी 1415 रुपए (3.97 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 34200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25800 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 34550 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 28.33 डॉलर (2.44 फीसदी) एवं चांदी में 0.71 डॉलर ( 4.56 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1134.32 एवं 14.85 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। फंडामेंटल : पिछले सप्ताह के सारे आर्थिक आंकड़े सोने-चांदी के लिए मिले जुले रहे । लेकिन फ़ेडरल रिज़र्व बैंक की अध्यक्षा जैनेट येलेन द्वारा अमरीकी ब्याज दरों में जल्द ही बढ़ोतरी के संकेत की वजह से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिली और यह गिरावट आगे भी ज...

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 जुलाई 2015 को एस्‍टेक लाइफसाइंसेज, आईनोक्‍स लेजर, गति और ओके प्‍लाई पर दांव लगा सकते हैं। आईनोक्‍स लेजर  को 244 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 254 रुपए एवं 268 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 रुपए एवं 205 रुपए आ सकता है। गति  को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 201 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 185 और 180 रुपए आ सकता है। ओके प्‍लाई  को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 161 रुपए एवं 164 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 और 150 रुपए आ सकता है। एस्‍टेक लाइफसाइंसेज  को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 307 रुपए एवं 322 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 267 और 240 रुपए आ सकता है।

आज दांव लगाने के लिए 6 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 जुलाई 2015 को एलआईसी हाउसिंग, भेल, भारती इंफ्राटेल, हाई ग्राउंड, एमएसआर इंडिया और वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग  को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 447 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 458 रुपए एवं 465 रुपए है। यदि यह 447 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 443 रुपए एवं 434 रुपए आ सकता है। भेल  को 265 रुपए के ऊपर खरीदें और 261 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 268 रुपए एवं 272 रुपए है। यदि यह 261 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 258 और 252 रुपए आ सकता है। हाई ग्राउंड  को 428 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 450 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 424 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 403 और 377 रुपए आ सकता है। एमएसआर इंडिया  को 167 रुपए के ऊपर खरीदें और 164 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 176 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 और 148 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इस...

दस शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जुलाई 2015 को लॉयड इलेक्ट्रिक, भारती इंफ्राटेल, मार्कसंस फार्मा, टेक साल्‍यूशंस, एस्‍सार ऑयल, राजेश एक्‍सपोर्टस, गति, वीवीमेड लैब्‍स, वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स और टिप्‍स इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। लॉयड इलेक्ट्रिक  को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 230 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 254 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 230 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए एवं 200 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 451 रुपए के ऊपर खरीदें और 445 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 456 रुपए एवं 464 रुपए है। यदि यह 445 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 440 और 430 रुपए आ सकता है। टेक साल्‍यूशंस  को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 115 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 129 रुपए एवं 137 रुपए है। यदि यह 115 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 95 रुपए आ सकता है। एस्‍सार ऑयल  को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 और 169 रुपए आ सकता है।...

आज दांव लगाएं इन 7 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 जुलाई 2015 को केआरबीएल, टाटा मोटर्स, अंबुजा सीमेंटस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, गोकुलदास एक्‍सपोर्टस और अमूल्‍य लीजिंग पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 450 रुपए एवं 456 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 436 रुपए एवं 426 रुपए आ सकता है। अंबुजा सीमेंटस  को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 235 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 242 रुपए एवं 246 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 232 और 225 रुपए आ सकता है। अमूल्‍य लीजिंग  को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 135 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 127 और 124 रुपए आ सकता है। केआरबीएल  को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 179 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 और 160 रुपए आ सकता है। इंडसइंड बैंक  को 905 रुपए के ऊपर खरीदें और 900 रुपए के स्‍टॉ...

आज कारोबार के लिए ये रहे नौ शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 जुलाई 2015 को जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्‍टील, कोल इंडिया, आशापुरा इंटीमेटस फैशन, मजदा, प्‍लास्टिब्‍लैंड, रिलायंस, एक्सिस बैंक और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरटेनमेंट  को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 362 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 372 रुपए एवं 378 रुपए है। यदि यह 362 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 359 रुपए एवं 352 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 305 रुपए के ऊपर खरीदें और 301 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 313 रुपए है। यदि यह 301 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 298 और 292 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 422 रुपए के ऊपर खरीदें और 417 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 426 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 414 और 408 रुपए आ सकता है। आशापुरा इंटीमेटस फैशन  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 238 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 254 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 234 और 226 रुपए आ सकता है। मजदा  को 269 रुपए के ऊपर खरीदें और 26...