नौ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 अप्रैल 2016 को भारती एयरटेल, जिंदल ड्रिलिंग, अबान ऑफशोर, यस बैंक, एक्सिस बैंक, एलम्बिक फार्मा, विम प्लास्ट, गोल्डन लेमिनेशन और ओएनजीसी पर दांव लगा सकते हैं। भारती एयरटेल को 374 रुपए के ऊपर खरीदें और 371 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 381 रुपए एवं 391 रुपए है। यदि यह 369 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 364 रुपए एवं 356 रुपए आ सकता है। अबान ऑफशोर को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 207 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 223 रुपए एवं 233 रुपए है। यदि यह 205 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 198 और 185 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी को 222 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 रुपए एवं 228 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 214 और 210 रुपए आ सकता है। विम प्लास्ट को 1788 रुपए के ऊपर खरीदें और 1776 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1855 रुपए एवं 1900 रुपए है। यदि यह 1771 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1742 और 1662 रुपए आ सकता है। गोल्डन लेमिनेशन को 220 रुपए के ऊपर खरी...