संदेश

दिसंबर, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गार्डन सिल्‍क में करें निवेश

चित्र
फैब्रिक इंजीनियर, डिजाइन मेकर और पॉलिएस्‍टर यार्न निर्माता कंपनी गार्डन सिल्‍क मिल्‍स आने वाले दिनों में आपको नई ऊंचाई पर देखने को मिले तो अचरज न करें। यह कंपनी महिलाओं के लिए ब्‍लाउज, स्‍कर्ट, ड्रेस्‍ा और साड़ी उत्‍पादन से जुड़ा एक प्रसिद्ध नाम है। सूरत के नजदीक वरेली में इसकी उत्‍पादन इकाई लगी हुई है जहां 42 लाख मीटर हर माह ग्रेजी फैब्रिक के उत्‍पादन की क्षमता लगी हुई है। इसके अलावा सूरत के समीप ही जोलवा में आधुनिक स्पिनिंग संयंत्र है। देश के 65 शहरों में इसके 293 रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी ब्रिटेन, फ्रांस, स्‍पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, मध्‍य पूर्व और खाड़ी देशों, अमरीका, आस्‍ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, मारिशस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में अपने फैब्रिक्‍स उत्‍पाद निर्यात करती है। कंपनी अब बड़े निवेश के साथ अपना विस्‍तार करने जा रही है जिसके नतीजे वर्ष 2008/09 की तीसरी तिमाही में देखने को मिलेंगे। कंपनी छह सौ टन प्रति दिन की क्षमता वाला सीपी प्‍लांट लगा रही है। इसके अलावा एफडीवाई की क्षमता में 70 टन दैनिक और पीओवाई की क्षमता में 82 टन दैनिक की अतिरिक्‍त बढ़ोतरी करने जा रही है। ...

शेयर बाजार में ब्रेकआउट संभव

चित्र
शेयर बाजार के लिए वर्ष 2007 का आखिरी सप्‍ताह उत्‍साहजनक रहा और एक हजार अंक से अधिक बढ़कर इसने यह संकेत दे दिया कि आज यानी 31 दिसंबर से शुरु हो रहे सप्‍ताह में शेयर बाजार ब्रेकआउट हो सकता है क्रिसमस अवकाश पर गए विदेशी संस्‍थागत निवेशकों की गैरहाजिरी में घरेलू पंटरों ने शेयर बाजार में जमकर गेम खेला। शेयर बाजार में अभी तेजी बनी रहेगी लेकिन जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में बीएसई सेंसेक्‍स में कुछ करेक्‍शन आने की आशंका है क्‍योंकि इस समय हर निवेशक इस उम्‍मीद में शेयर खरीद रहा है कि नए साल में विदेशी निवेशक अपने नए फंड लेकर आ रहे हैं और वे उनसे महंगे भाव पर शेयर खरीदेंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं क्‍योंकि अब विदेशी निवेशक भारतीयों से ज्‍यादा समझदार है। तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि अगले सप्‍ताह में सेंसेक्‍स का रेसीसटेंस 20500-20584 अंक पर होगा। सेंसेक्‍स बढ़कर 20584 अंक के ऊपर बंद होता है तो तय है कि यह ब्रेकआउट करेगा। ऐसा होता है तो सेंसेक्‍स 24 हजार अंक तक पहुंचने की उम्‍मीद की जा सकती है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 19946-19568-18886 पर मिलेगा। यदि सेंसेक्‍स घटकर 18800 अंक से नीचे बंद होत...

सेंसेक्‍स नई उम्‍मीदों की ओर

चित्र
हितेंद्र वासुदेव बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 19038.20 अंक पर खुला ओर यही स्‍तर इसका सप्‍ताह में नीचला स्‍तर रहा। जबकि यह ऊपर में 20323.76 अंक तक गया और बंद 20206.95 अंक पर हुआ। यानी सप्‍ताह भर में 1044.38 अंक का उछाल। सेंसेक्‍स का यह मजबूत बंद स्‍तर सकारात्‍मक संकेत देता है और यह साप्‍ताहिक स्‍तर पर ऐतिहासिक बढ़त थी। कलैंडर वर्ष 2007 का आखिर सप्‍ताह सकारात्‍मक रहा और मजबूती के संकेत देकर गया। अगले सप्‍ताह में सेंसेक्‍स का रेसीसटेंस 20500-20584 अंक पर होगा1 सेंसेक्‍स बढ़कर 20584 अंक के ऊपर बंद होता है तो यह तय है कि यह ब्रेकआउट करेगा। ऐसा होता है तो सेंसेक्‍स 24 हजार अंक तक पहुंचने की उम्‍मीद की जा सकती है। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 19946-19568-18886 पर मिलेगा। यदि सेंसेक्‍स घटकर 18800 अंक से नीचे बंद होता है तो यह सेंसेक्‍स के लिए घातक हो सकता है और शार्ट टर्म में तेजी के संकेत नहीं रहेंगे। सेंसेक्‍स के लिए ऊपरी स्‍तर को पार करना और साप्‍ताहिक बंद 20500 अंक से ऊपर होना महत्‍वपूर्ण होगा। वेव विश्‍लेषण वेव I-2594 से 3758 वेव II-3758 से 2904 वेव III-इंटरनल्‍स इस तरह: वेव...

शेयर बाजार में गर्मजोशी

चित्र
भारतीय शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन भी बढ़कर बंद हुए। लेकिन डेरीवेटिव्‍स का आखिरी दिन होने से दिन भर उथल पुथल छाई रही। बीएसई का सेंसेक्स 20216.72 के स्तर पर 24.20 अंक और एनएसई का निफ्टी 6081.50 के स्तर पर 10.75 अंक ऊपर बंद हुआ। एफएमसीजी, पीएसयू और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी रही, जबकि ऑटो, फार्मा और तकनीकी क्षेत्र में हल्की सुस्‍ती। डेरीवेटिव्‍स में बड़ी पोजीशन रोलओवर हुई है और बाजार का रुख तेजी का दिख रहा है। यह इस बात का संकेत है कि निवेशक जनवरी महीने में सकारात्‍मक रुख रखते हैं और बाजार का मूड बेहतर मान रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में वर्ष 2007 के दौरान 46।6 फीसदी की बढ़त देखी गई है, जबकि जापान के निक्‍की में सालाना आधार पर दस फीसदी के करीब गिरावट आई है। हालांकि, हांगकांग का हैंगसैंग 40 फीसदी चढ़ा है। अहलूवालिया कांट्रैक्‍टस इंडिया लिमिटेड 341 करोड़ रूपए का आर्डर मिलने से 6।3 फीसदी बढ़कर 351.40 रुपए पहुंच गया। सुवैन लाइफ साइंसेस का शेयर को अमरीका से पैटेंट मिलने की वजह से 19.2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 55.55 रुपए पहुंच गया। डीएमसी इंटरनेशनल 7.8 फीसदी बढ़ा। इस कंपनी ने राजस्‍थान...

शेयरों में तेजी का दिन

चित्र
विदेशी निवेशक जहां इस समय क्रिसमस अवकाश का मजा लूट रहे हैं वहीं घरेलू पंटर जोश में हैं जिससे बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स खूब गर्म हो रहा है। बीएसई सेंसेक्‍स आज 26 दिसंबर 2007 को 338।40 अंक बढ़कर 20192.52 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6070.75 अंक पर 85.65 अंक ऊपर था। बाजार में यह तेजी ऑयल, मेटल और कैंपिटल गुड्स कंपनियों की देन रही, जहां निवेशकों ने जमकर खरीद की। डेरीवेटिव्‍स दिसंबर में भी शार्ट कवरिंग देखी गई और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों से रुझान गर्मी के मिलने से निवेशकों के मन पर सकारात्‍मक असर देखा गया। निवेशक जनवरी सीरिज में अपनी पोजीशन रोलओवर कर रहे हैं जिसकी वजह से दिन में बीएसई सेंसेक्‍स 20211 अंक तक पहुंच गया था। बाजार का मानस सकारात्‍मक है। कुल 2945 स्‍टॉक्‍स में सौदे हुए जिनमें से बढ़ने वाले 2283 रहे और गिरने वाले 639, जबकि 23 कंपनियों के शेयरों के भावों में परिवर्तन नहीं हुआ। बीएसई का ऑयल और गैस इंडेंक्‍स 3।49 फीसदी बढ़कर 13121 अंक, बीएसई रियल्‍टी इंडेक्‍स 2.82 फीसदी चढ़कर 12152 अंक और बीएसई मेटल इंडेक्‍स 2.34 फीसदी तेज होकर 19262 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज दीप इंडस्‍...

शेयर बाजार में अगले साल तगड़ी चंचलता

चित्र
शेयर बाजार में इस साल का आखिरी सप्‍ताह कोई खास उत्‍साहजनक नहीं दिख रहा। विदेशी संस्‍थागत निवेशक जहां क्रिसम‍स अवकाश पर हैं वहीं घरेलू बाजार के कुछ पंटरों को खुला मैदान मिल जाएगा। बीएसई सेंसेक्‍स 19733 अंक के स्‍तर को पार करता है तो यह 20333 अंक तक और निफ्टी 5933 अंक को पार करने पर 6077 अंक तक जा सकता है। हालांकि, नया सप्‍ताह केवल चार दिन का है और अधिकतर निवेशक छुट्टी के मूड में हैं जिससे कुछ पंटर ही इस मौके का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे और सेंसेक्‍स में बड़ा उल्‍टफेर देखने को नहीं मिलेगा। तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि शेयर बाजार की मौजूदा चाल ढुलमुल है जो यह संकेत देती है कि यह उसकी नई ऊंचाई का लांचिंग पैड बनेगा। अगले सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स के 20500-18100 अंक के बीच घूमने के आसार हैं। यदि सेंसेक्‍स गिरकर 18100 अंक से नीचे आता है तो यह गिरकर 17100 अंक तक जा सकता है लेकिन इसके आसार कम है क्‍योंकि इसने ट्रेंड लाइन को पकड़ रखा है। वर्ष 2007 शेयर बाजार के लिए अहम वर्ष रहा जिसमें सेंसेक्‍स में 40 फीसदी की खासी बढ़त आई, जबकि मिड कैप इंडेक्‍स में 65 फीसदी की गर्मी रही। दिसं...

शेयर बाजार में गर्मजोशी नहीं

चित्र
हितेंद्र वासुदेव शेयर बाजार के तकनीकी चार्ट में पिछले कुछ महीनों से बन रही नरमी अब हावी है। हालांकि, बीएसई सेंसेक्‍स इसे मजबूती से अहमियत नहीं दे रहा है लेकिन वर्ष 2008 का नया सप्‍ताह इससे प्रभावित हो सकता है। बीएसई सेंसेक्‍स के 13 दिसंबर को 20498 अंक के ऊपरी स्‍तर पर जाने के बाद मंदी वाले जो बादल बने हैं उनसे शेयर बाजार में कमजोरी या करेक्‍शन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी नतीजा है कि पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स 4.41 फीसदी तक गिरा। शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों में नकारात्‍मक रुझान के साथ ऐतिहासिक वॉल्‍यूम हुआ है। तगड़े कामकाज के साथ बाजार का ढुलमुल रहना यह संकेत देता है कि यह उसकी नई ऊंचाई का लांचिंग पेड बनेगा। अगले सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स के 20500-18100 के बीच घूमने के आसार हैं। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स 20032.67 अंक पर खुला और यही स्‍तर इसने सप्‍ताह की ऊंचाई के रुप में कायम रखा। यह गिरकर 18886.40 अंक तक आया और 19147.46 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार का साप्‍ताहिक रुख नरमी का है लेकिन यह 20500 अंक से ऊपर बंद होता है तो स्थिति बदल सकती है। अगले सप्‍ताह सेंसेक्‍स को स्‍पोर्ट 18800...

सेंसेक्‍स में बढ़ सकती है गिरावट

चित्र
पेड़ छू नहीं सकता आकाश को .... इस लेख का पहला पैरा शेयर बाजार के निवेशकों के लिए संकेत था कि एक झटके का समय आ गया है। पढि़ए पहला पैरा इस लेख का...भारतीय शेयर बाजार लंबी अवधि की दृष्टि से बेहतर शेयर बाजार है क्‍योंकि यहाँ रिटर्न दूसरे एशियाई देशों की तुलना में अच्‍छा है। लेकिन एक बात सदैव ध्‍यान रखनी चाहिए कि पेड़ कितना भी लंबा हो जाए, वह आकाश को छू नहीं सकता। यही स्थिति शेयर बाजार के साथ है। वाह मनी पर 15 दिसंबर को तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव के स्‍तंभ में भी उन्‍होंने साफ लिखा था कि शेयर बाजार नई ऊंचाई तभी छू सकेगा जब बीएसई सेंसेक्‍स 20500 अंक से ऊपर बंद होगा। उन्‍होंने सप्‍ताह की कारोबारी रणनीति में भी कहा था कि 20300-­20500 के सेंसेक्‍स पर मुनाफा वसूली कर लांग पोजीशन से बाहर निकल जाए। फ्रंटलाइन स्‍टॉक्‍स में सेंसेक्‍स के 20500 से ऊपर बंद होने के बाद ही लांग पोजीशन लें। हितेंद्र वासुदेव कहते हैं कि शेयर बाजार में आज की गिरावट को देखते हुए सेंसेक्‍स को जल्‍दी स्‍पोर्ट नहीं मिला तो इसके 18300 से 18100 अंक तक जाने की आशंका है जेएम फाइनेंशियल के अतुल मेहरा मानते हैं कि भारतीय...

पेड़ छू नहीं सकता आकाश को

चित्र
भारतीय शेयर बाजार लंबी अवधि की दृष्टि से बेहतर शेयर बाजार है क्‍योंकि यहां रिटर्न दूसरे एशियाई देशों की तुलना में अच्‍छा है। लेकिन एक बात सदैव ध्‍यान रखनी चाहिए कि पेड़ कितना भी लंबा हो जाए, वह आकाश को छू नहीं सकता। यही स्थिति शेयर बाजार के साथ है। निवेशकों को हमारी राय है कि इस समय दो चीजें बेहतर होंगी। पहली, जिन कंपनियों के निवेश पर आपको 40 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा हो, उनमें आंशिक मुनाफावसूली कर लें और दूसरा, बड़ी कमाई के लालच में उन कंपनियों के शेयरों में निवेश नहीं करें, जिनके फंडामेंटल में दम नहीं है। यानी दस रुपए वाला शेयर डेढ़ रुपए में मिल रहा है और इसके जल्‍दी चार रुपए होने के लालच में किए जाने वाले निवेश को रोक दें। शेयर बाजार के पिछले सप्‍ताह ब्रेकआउट होने की उम्‍मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका हालांकि यह सुखद बात रही कि भारतीय शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्‍स 20 हजार अंक से ऊपर पहली बार बंद हुआ। तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी अब 20500 अंक से ऊपर बंद होने पर दिखेगी। बीएसई सेंसेक्‍स 20500 अंक से ऊपर साप्‍ताहिक आधार पर बंद होने पर इसमें तेजी के सं...

सेंसेक्‍स ब्रेकआउट हुआ तो 22 हजार पहुंचेगा

चित्र
हितेंद्र वासुदेव शेयर बाजार में पिछले सप्‍ताह बात ब्रेकआउट की हुई थी लेकिन यह नहीं हो सका। बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 20087.77 अंक पर खुला और नीचे में 19834.11 अंक तक गया और ऊपर में 20498.11 अंक तक पहुंचा। सेंसेक्‍स आखिर में 20030.83 अंक पर बंद हुआ जो 64 अंक साप्‍ताहिक स्‍तर पर बढ़ा। सेंसेक्‍स के ब्रेकआउट पाइंट की बात करें तो यह 20238 अंक पर था लेकिन अब यह 20500 अंक के स्‍तर पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 20238-20500 अंक पर रहेगा। शेयर बाजार में तेजी अब 20500 अंक से ऊपर बंद होने पर दिखेगी। पिछले सप्‍ताह हमने ब्रेकआउट 20238 अंक पर बताया था लेकिन सेंसेक्‍स 20030.83 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्‍ताह का बंद साप्‍ता‍हिक आधार पर सर्वोच्‍च बंद रहा और यह 20 हजार अंक से ऊपर पहली बार बंद हुआ। साप्‍ता‍हिक स्‍पोर्ट 19743-19446-19363 पर रहेगा। बीएसई सेंसेक्‍स 20500 अंक से ऊपर साप्‍ताहिक आधार पर बंद होने पर इसमें तेजी के संकेत दिखाई देंगे। यदि ऐसा होता है तो बीएसई सेंसेक्‍स कम से कम 22 हजार अंक तक पहुंच जाएगा। पिछले गुरुवार यानी 13 दिसंबर 2007 को सेंसेक्‍स डार्क क्‍लाउड कवर कैडलस्टिक से कवर हो गया जिस...

शेयर बाजार चाहता हैं ब्रेकआउट

चित्र
भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्‍स नई ऊँचाई छूने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके इस प्रयास को ऊँचे स्‍तर पर आने वाली मुनाफा वसूली रोक देती है। बीएसई सेंसेक्‍स जब तक 20280 अंक के स्‍तर को पार कर बंद नहीं होगा, इसके ब्रेकआउट होने के चांस नहीं है। इस पूरे लेख को पढ़ने के लिए वेबदुनिया पर क्लिक कीजिए।

शेयर बाजार को इंतजार ब्रेकआउट का

चित्र
हितेंद्र वासुदेव भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछले सप्‍ताह हमने कहा था कि इसकी सेंसेक्‍स की परीक्षा शिखर पर होगी। पिछले सप्‍ताह यह 20094 अंक की ऊंचाई तक गया जबकि अब तक का शिखर 20238 अंक का है। निफ्टी ने 6027.05 अंक की नई ऊंचाई तय की, जबकि पहले यह 6011.95 अंक तक गई थी। ये दोनों शिखर भारतीय शेयर बाजार के लिए परीक्षा के हैं और इनके पार करने पर निश्चित रुप से खासी तेजी दिखाई देती है। लेकिन सवाल यही है कि ऐसा होगा या नहीं। शेयर बाजार का साप्‍ताहिक रुझान देखें तो यह मजबूत दिखाई देता है लेकिन यह 18884 अंक से नीचे गिरने या साप्‍ताहिक बंद 19470 अंक से नीचे आने पर ही पल्‍ट सकता है। बाजार के संकेत इस समय ढुलमुल रहने के लग रहे हैं। केवल 20238 अंक से ऊपर बंद होने पर ही इसमें मजबूत ऊंचाई के संकेत दिखाई देंगे। साप्‍ताहिक स्‍पोर्ट 19835-19576-19363 पर होगा। साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 20000-20250 अंक पर। सेंसेक्‍स के 20250 अंक से ऊपर बंद होने पर ब्रेकआउट होगा और सेंसेक्‍स 21500-22000 अंक तक जा सकता है। कुल मिलाकर जब तक सेंसेक्‍स 18100 अंक से ऊपर है हम उम्‍मीदों पर कायम रह सकते हैं। बाजार की स्थिति को विस्‍तार स...

शेयरों में आया 40 फीसदी रिटर्न का मौसम

चित्र
भारतीय शेयर बाजार में नए सप्‍ताह की शुरुआत नरमी के विपरीत गर्मी से हुई। हालाँकि अधिकतर निवेशक और कारोबारी यह मानते थे कि इस सप्‍ताह का आरंभ नरमी से होगा क्‍योंकि देश का एक बड़ा निवेशक यह खबर फैलाने में सफल रहा था कि बाजार अब टूटेगा ताकि निवेशकों से बेहतर कंपनियों के शेयर सस्‍ते में लिए जा सकें। शेयरों में आया रिटर्न का मौसम....यह पूरी स्‍टोरी पढ़ने के लिए वेबदुनिया पर क्लिक करें ।

सेंसेक्‍स की परख होगी इस सप्‍ताह

चित्र
हितेंद्र वासुदेव सेंसेक्‍स को मिल रहा समर्थन ही इस समय इसे टिकाए हुए है। पिछले कुछ सप्‍ताहों की तुलना में सेंसेक्‍स में इस समय मूवमेंट काफी कम है। गत सप्‍ताह सेंसेक्‍स 18852.87 से 19171.25 अंक के गेप के साथ खुला। इस गेप को सेंसेक्‍स ने बाद में कवर किया और अंत में यह 19363.19 अंक पर बंद हुआ। यानी साप्‍ताहिक आधार पर सेंसेक्‍स में 510 अंक की बढ़ोतरी देखी गई। सेंसेक्‍स में रेसीसटेंस 19698-19976-20238 पर होगा जबकि स्‍पोर्ट 18907-18852-18333-18182 अंक पर। सेंसेक्‍स के साप्‍ताहिक रुख ने पलटी खाई है लेकिन इसके आगे जारी रहने की संभावना कम है। जब तक सेंसेक्‍स 20238 अंक से ऊपर बंद नहीं होता, ब्रेकआउट संभव नहीं है। कुल मिलाकर सेंसेक्‍स के 20238-18100 अंक के बीच घूमते रहने की संभावना है। सेंसेक्‍स जब तक 20238 अंक के ऊपर बंद नहीं होता इसमें ब्रेकआउट नहीं होगा या फिर इसमें बड़ी गिरावट 18100 से नीचे ही दिखाई देगी। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स को गिरने के बाद जिस तरह स्‍पोर्ट मिला उससे यह कहा जा सकता है कि अब इसकी परीक्षा रेसीसटेंस स्‍तरों पर होगी। यदि यह इन स्‍तरों पर टिकता है और 20238 के स्‍तर को ब्रेकआउठ...