गार्डन सिल्क में करें निवेश
फैब्रिक इंजीनियर, डिजाइन मेकर और पॉलिएस्टर यार्न निर्माता कंपनी गार्डन सिल्क मिल्स आने वाले दिनों में आपको नई ऊंचाई पर देखने को मिले तो अचरज न करें। यह कंपनी महिलाओं के लिए ब्लाउज, स्कर्ट, ड्रेस्ा और साड़ी उत्पादन से जुड़ा एक प्रसिद्ध नाम है। सूरत के नजदीक वरेली में इसकी उत्पादन इकाई लगी हुई है जहां 42 लाख मीटर हर माह ग्रेजी फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता लगी हुई है। इसके अलावा सूरत के समीप ही जोलवा में आधुनिक स्पिनिंग संयंत्र है। देश के 65 शहरों में इसके 293 रिटेल आउटलेट हैं। कंपनी ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, ग्रीस, मध्य पूर्व और खाड़ी देशों, अमरीका, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, मारिशस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में अपने फैब्रिक्स उत्पाद निर्यात करती है। कंपनी अब बड़े निवेश के साथ अपना विस्तार करने जा रही है जिसके नतीजे वर्ष 2008/09 की तीसरी तिमाही में देखने को मिलेंगे। कंपनी छह सौ टन प्रति दिन की क्षमता वाला सीपी प्लांट लगा रही है। इसके अलावा एफडीवाई की क्षमता में 70 टन दैनिक और पीओवाई की क्षमता में 82 टन दैनिक की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने जा रही है। ...