श्री अष्टविनायक खरीदें, लक्ष्य 557 रुपए : नेटवर्थ
श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड के शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा। यह राय है नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड की। श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड फिल्म निर्माण और वितरण कारोबार से जुड़ी प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी ने सात फिल्में बनाई हैं जिनमें से आखिरी पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। यह ऐसा अनोखा संयोग है कि यह कंपनी लगातार सफल फिल्में दे रही हैं। फिल्म वितरण कारोबार की बात करें तो यह मुंबई क्षेत्र में अगुवा है और इसका फिल्म चयन अच्छा है जिनकी सफलता का अनुपात बेहतर है। अगले दो साल में इसका इरादा 13 फिल्मों का निर्माण करने का है जिसके लिए इसने बड़े कलाकारों के साथ मशहूर निर्देशकों के साथ करार किए हैं। कंपनी ने अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब क्षेत्र में अपने वितरण विस्तार के साथ विदेशी वितरण के अधिकार लेने की योजना बनाई है। कंपनी ने फिल्म निर्माण और वितरण कारोबार के विस्तार के लिए जरुरी धन हाल में एफसीसीबी के माध्यम से जुटाया है। यह राशि 342.5 लाख डॉलर है। ...