आज तीन शेयर दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 दिसंबर 2015 को एचडीएफसी बैंक, आलकार्गो लॉजिस्टिक्स और किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक पर दांव लगा सकते हैं। किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक को 48 रुपए के ऊपर खरीदें और 43 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 52 रुपए एवं 55 रुपए है। यदि यह 43 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 40 रुपए एवं 34 रुपए आ सकता है। एचडीएफसी बैंक को 1314 रुपए के ऊपर खरीदें और 1303 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1328 रुपए एवं 1343 रुपए है। यदि यह 1303 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1290 और 1278 रुपए आ सकता है। आलकार्गो लॉजिस्टिक्स को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 202 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 212 रुपए एवं 222 रुपए है। यदि यह 202 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 198 और 193 रुपए आ सकता है।