स्मॉल और मिड कैप शेयरों में तेजी
शेयर बाजार में इस सप्ताह छुट्टियों का माहौल रहेगा। भारतीय शेयर बाजार आज खुले हुए हैं, जबकि कल 1 मई और 2 मई को बंद रहेंगे। इसके बाद 3 और 4 मई को शेयर बाजार में कामकाज होगा। इस तरह छुट्टियों के माहौल में बड़े निवेशक और संस्थागत निवेशक दूर रहते हैं। मई में एफआईआई, औद्योगिक जायंट फंड और बड़े निवेशक मई के दूसरे सप्ताह से शेयर बाजार में फिर सक्रिय हो जाएंगे। लेकिन इस समय जो निवेशकों के बीच चर्चा चल रही है, उसे देखते हुए स्मॉल और मिड कैप शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। कार्पोरेट नतीजे बेहतर होने और मानसून रिपोर्ट अनुकूल आने का असर भी देखने को मिलेगा। यद्यपि यह आशंका भी व्यक्त की जा रही है कि मई में एफ एंड ओ के खिलाडि़यों को कुछ नुकसान हो सकता है। आम तौर पर देखा जाए तो निवेशकों के मन में यह भय घर कर गया है कि मई महीने में शेयर बाजार में गिरावट आती है। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 13615 से 14140 अंक के बीच रहने की संभावना है। इस सप्ताह शेयर बाजार में फ्रंट रनर रिलायंस कम्युनिकेशन, भेल, एनटीपीसी, सत्यम कंप्यूटर और हिंदुस्तान लीवर रहेंगे। इस सप्ताह जिन शेयरों में करंट देखने को मिलेगा, ...