संदेश

अप्रैल, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्‍मॉल और मिड कैप शेयरों में तेजी

चित्र
शेयर बाजार में इस सप्‍ताह छुट्टियों का माहौल रहेगा। भारतीय शेयर बाजार आज खुले हुए हैं, जबकि कल 1 मई और 2 मई को बंद रहेंगे। इसके बाद 3 और 4 मई को शेयर बाजार में कामकाज होगा। इस तरह छुट्टियों के माहौल में बड़े निवेशक और संस्‍थागत निवेशक दूर रहते हैं। मई में एफआईआई, औद्योगिक जायंट फंड और बड़े निवेशक मई के दूसरे सप्‍ताह से शेयर बाजार में फिर सक्रिय हो जाएंगे। लेकिन इस समय जो निवेशकों के बीच चर्चा चल रही है, उसे देखते हुए स्‍मॉल और मिड कैप शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। कार्पोरेट नतीजे बेहतर होने और मानसून रिपोर्ट अनुकूल आने का असर भी देखने को मिलेगा। यद्यपि यह आशंका भी व्‍यक्‍त की जा रही है कि मई में एफ एंड ओ के खिलाडि़यों को कुछ नुकसान हो सकता है। आम तौर पर देखा जाए तो निवेशकों के मन में यह भय घर कर गया है कि मई महीने में शेयर बाजार में गिरावट आती है। इस सप्‍ताह बीएसई सेंसेक्‍स 13615 से 14140 अंक के बीच रहने की संभावना है। इस सप्‍ताह शेयर बाजार में फ्रंट रनर रिलायंस कम्‍युनिकेशन, भेल, एनटीपीसी, सत्‍यम कंप्‍यूटर और हिंदुस्‍तान लीवर रहेंगे। इस सप्‍ताह जिन शेयरों में करंट देखने को मिलेगा, ...

मानसून बनाएगा मालामाल

चित्र
शेयर बाजार की अगली चाल भी तेजी की रहेगी। जैसा हम पिछले दो सप्‍ताह से लगातार कह रहे हैं कि अब शेयर बाजार में मंदी के आसार कम नजर आ रहे हैं। भारत में अगला मानसून सामान्‍य रहने की अमरीका, आस्‍ट्रेलिया और कनाडा के मानसून विभाग ने घोषणा की है। भारतीय मानसून विभाग की भी इस संबंध में जल्‍दी ही रिपोर्ट आएगी। केरल में 20 मई के आसपास मानसून दस्‍तक देगा। मानसून के संबंध में जो रिपोर्ट इस समय सामने आ रही है, उससे यह लग रहा है कि मानसून फैक्‍टर शेयर बाजार को तेजी की बौछार से भीगो देगा। इससे पहले 24 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषित होगी, लेकिन लगता है कि इस नीति में अब कुछ नया नहीं होगा। इस नीति में ब्‍याज दरें बढ़ाने और महंगाई पर काबू पाने के संबंध में कड़े कदम उठाने की बात जरुर होगी, लेकिन रिजर्व बैंक ने कुछ दिन पहले जो कदम उठाए, उसके बाद और कड़े व बड़े कदम उठने की गुंजाइश कम बची है। भारतीय कार्पोरेट जगत इस समय बेहतर नतीजे घोषित कर रहा है जिससे बाजार के मनोबल पर अनुकूल असर दिखाई दे रहा है। हमारा मानना है कि अगले सप्‍ताह 23 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी ...

भविष्‍य का सितारा आदित्‍य बिड़ला नुवो

चित्र
टेलीकॉम, बीमा और आईटी/बीपीओ जैसे तेजी से बढ़ रहे तीन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनी आदित्‍य बिड़ला नुवो को भविष्‍य की बेहतर कंपनी कहा जा सकता है और मौजूदा भाव स्‍तर पर इसमें ताजा निवेश किया जा सकता है। इस कंपनी के पास आदित्‍य बिड़ला समूह की हाल में सूचीबद्ध हुई कंपनी आइडिया सेलुलर की 31.8 फीसदी इक्विटी है जो आगे चलकर इस कंपनी के वेल्‍युएशन को बढ़ाएगी। आइडिया सेलुलर का आदित्‍य बिड़ला नुवो की मौजूदा बाजार कीमत में 70 फीसदी हिस्‍सेदारी है। तकरीबन 140 लाख ग्राहक और 11 फीसदी बाजार भागीदारी के साथ आइडिया बेहतर स्थिति में है। आइडिया के पूंजीकरण में विस्‍तार के साथ साल दर साल बढ़ोतरी होती जाएगी। ग्‍यारह सर्किल में से सात में जहां कंपनी के पास ओर्जिनल लाइसेंस है, बाजार पर मजबूत पकड़ है। इन सर्किलों में हरियाणा, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश शामिल है। इरिक्‍सन के साथ जीएसएम के विस्‍तार के लिए हाल के तीन वर्षीय करार और आईबीएम के साथ आइडिया के कारोबार प्रोसेस्‍स के ट्रांसफोर्म और आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के बढ़ावे के लिए दस वर्षीय करार से कंपनी को काफी लाभ होगा। कंपनी मुंबई औ...

दलाल स्‍ट्रीट में लौटी रौनक

चित्र
भारतीय शेयर बाजार अब नए दौर में प्रवेश कर गया है एवं अब इसमें तेजी का जोश एक बार फिर से दिखाई दे रहा है। पिछले सप्‍ताह हमने लिखा था कि‍ शेयर बाजार 13 अप्रैल से नए दौर में...और यदि आपने देखा है तो इंफोसिस कंपनी का परिणाम सकारात्‍मक आने से 13 अप्रैल से शेयर बाजार में बेहतर बढ़त दिखाई दे रही है। बीएसई सेंसेक्‍स इस समय 261 अंक बढ़कर 13644 अंक चल रहा है। भारतीय कार्पोरेट जगत की कंपनियां बेहतर सालाना नतीजे पेश कर रही हैं और यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। इसके अलावा 20 मई को मानसून केरल राज्‍य में दस्‍तक देगा। मानसून की स्थिति शेयर बाजार के काफी अहम मानी जाती है। खराब मानसून नरमी और अच्‍छा या सामान्‍य मानसून इसमें गरमी लाता है। उम्‍दा नतीजे और अच्‍छा मानसून यदि दोनों का मिलन होता है तो यह समझ लीजिए कि बीएसई के सेंसेक्‍स को उसकी पिछली ऊंचाई 14723 को छूने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि इस ऊंचाई से अभी यह तकरीबन 1100 अंक दूर है, जो एक बड़ी व लंबी मंजिल है। यह रास्‍ता तय करना आसान नहीं है, लेकिन कठिन भी नहीं है। राजनीतिक मोर्चे पर स्थिरता रहने के साथ सरकार की ओर से अर्थव्‍यवस्‍था के अनुकूल बयान आने हो...

शेयर बाजार केवल फायदे के सौदों के लिए है....

चित्र
अमरीकी निवेशक बर्नार्ड बारुक का कहना है कि शेयर बाजार केवल फायदे के सौदे करने की जगह है न कि घाटे का। उन्‍होंने अपनी पुस्‍तक में लिखा है कि एक नियम गांठ बांध कर रखों कि शेयर बाजार में कभी नुकसान नहीं करना। यानी केवल लाभ कमाने के लिए ही शेयर बाजार में कदम रखें। अब जरा यह सोचिए कि ऐसा कोई निवेशक होगा, जो शेयर बाजार में घाटा खाने के लिए जाता होगा। बारुक के नियम में यह रहस्‍य छिपा है कि कोई भी सौदा करने से पहले पूरा रिसर्च करें फिर निवेश। यानी उठने वाले एक भी गलत कदम को रोक लेने का अर्थ है नुकसान को रोक लेना। कई लोग इस पर कह सकते हैं कि जो शेयर बाजार में खूब कमाते हैं या घाटा नहीं खाते, ऐसे लोग मुंह में सोने का चम्‍मच लेकर पैदा होते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि ऐसा नहीं होता। एक आदमी कहां कहां निवेश कर सकता है, वह गणित इस दुनिया में आकर ही सीखा जा सकता है। लेकिन बड़ा तबका यह नहीं देखता कि वह कहां निवेश कर रहा है। या सुनी सुनाई सूचनाओं के आधार पर निवेश किया जा रहा है या फिर किसी के पीछे पीछे। सही निवेशक हमेशा अपना रास्‍ता खुद बनाते हैं और खूब होमवर्क करते हैं। निवेश करने वाली हर जगह और ह...

गौरी तो सिनेमा देखने में बिजी है साब...

चित्र
वाह मनी ने 16 मार्च 2007 को लिखा था कि चल सिनेमा देखन को जाएं गौरी...और आज गौरी सिनेमा ही देख रही है। सिनेमैक्‍स इंडिया का शेयर 16 मार्च को था 120 रुपए और इस समय है 134 रुपए के करीब। पढि़ए पूरी रिपोर्ट वाह मनी के इस लिंक पर http://wahmoney.blogspot.com/2007/03/blog-post_16.html

आइडिया चल निकला...102 रुपए पर

चित्र
हमने वाह मनी ब्‍लॉग पर 14 मार्च को चर्चा की थी आइडिया के शेयर की। इस चर्चा के बाद यह 103 रुपए प्रति शेयर तक गया था और वापस नीचे में 90 रुपए के आसपास आया था। अब आइडिया एक बार फिर 102.85 रुपए चल रहा है। आइडिया है चोखा पढि़ए पूरी रिपोर्ट इस लिंक पर http://wahmoney.blogspot.com/2007/03/blog-post_8097.html

व्‍हर्लपूल होगा तुरुप का पत्‍ता

चित्र
व्‍हर्लपूल इंडिया लिमिटेड का शेयर आने वाले दिनों में तुरुप का पत्‍ता निकले तो अचरज नहीं होगा उन निवेशकों को जो इस समय इसे अपने डिमैट खातों में जमा कर रहे हैं। आज यह शेयर 28.45 रुपए पर बिक रहा है और केवल मुंबई शेयर बाजार यानी बीएसई में सूचीबद्ध है। बीएसई में इसका नंबर है 500238 और 52 सप्‍ताह में यह ऊपर में 44.80 रुपए और नीचे में 20.60 रुपए था। मेरे अनुमान के मुताबिक व्‍हर्लपूल इंडिया के शेयर का भाव अगले एक साल में 60-65 रुपए रहना चाहिए। इसे निवेशक 23 से 28 रुपए के बीच जमा कर सकते हैं या ट्रेड भी कर सकते हैं। व्‍हर्लपूल इंडिया ने अगले 18 महीनों में 200 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है जिसके तहत यह कंपनी भारत में अपनी उत्‍पादन क्षमताओं में जोरदार इजाफा करेगी। इसकी मूल अमरीकी कंपनी यह मानती है कि भारत में उसके लिए खूब संभावनाएं हैं। कंपनी ने कुछ वर्ष बाद ऑपरेटिंग लाभ कमाया है, चालू वित्‍त वर्ष 2007-08 में शुद्ध लाभ कमाने की उम्‍मीद बांधी है। अप्रैल से दिसंबर 2006 के नौ महीनों में कंपनी ने ऑपरेटिंग लाभ से 44.21 करोड़ रुपए कमाए जबकि पिछली समान अवधि में यह लाभ केवल 2.18 करोड़ रुपए था।...

प्रतिभा में है ढ़ेर सारी प्रतिभा

चित्र
अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों की विकास परियोजनाओं पर काम कर रही प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज आने वाले समय में शेयर बाजार की एक बेहतर कंपनी साबित हो तो अचरज नहीं होना चाहिए। आम बजट के बाद हालांकि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर क्षेत्र के शेयरों पर सीधा दांव लगाने से निवेशक हिचक रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र की अनेक कपंनियों के शेयर घटे भावों पर लेने जैसे दिख रहे हैं। इन्‍हीं कंपनियों में से एक छोटी कंसट्रक्‍शन कंपनी प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज है। कंपनी के पास 1700 करोड़ रूपए के ऑर्डर हैं। कंपनी के पास जो परियोजनाएं हैं उनका औसत आकार 10-20 करोड़ रूपए से 100 करोड़ रूपए है। कंपनी ने हाल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी टनलिंग कंपनी ओस्‍तु स्‍तेतिन ऑफ आस्ट्रिया के साथ करार किया है। इस करार से प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज को शहरी इलाकों में भूमिगत टनलिंग परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी पानी से जुड़ी परियोजनाओं पर गहराई से ध्‍यान दे रही है। चालू वित्‍त वर्ष के आम बजट में वॉटर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर खास ध्‍यान दिए जाने से कंपनी को बेहतर विकास होने की उम्‍मीद है। प्रतिभा इंडस्‍ट्रीज की लगभग 60 फीसदी आय इस समय महाराष्‍ट्र राज्...

डीसीबी इज द बेस्‍ट

चित्र
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक यानी डीसीबी का शेयर इंट्रा डे और शार्ट टर्म कारोबार के लिए बेहतर माना जा रहा है। दलाल स्‍ट्रीट में चल रही चर्चा पर भरोसा करें तो डीसीबी जल्‍दी ही 80 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच जाएगा जो इस समय 70 रुपए से अधिक पर चल रहा है। आज यह नीचे में 66 रुपए था। पिछले 52 सप्‍ताह में इसका अधिकतम भाव 86 रुपए और न्‍यूनतम भाव 35 रुपए प्रति शेयर था।

एग्रो टेक फूड्स में मिलेगा पैसा

चित्र
सनड्रॉप, क्रिस्‍टल और रथ वनस्‍पति तेल बनाने वाली और दुनिया में नंबर वन पापकॉर्न ब्रांड एसटीसी ll की कंपनी एग्रो टेक फूड्स मौजूदा भाव 80 रुपए पर निवेश के लिए अच्‍छा स्‍टॉक है। दुनिया में तीसरी बड़ी फूड कंपनी कोनाग्रा फूड्स की एग्रो टेक फूड्स में 48.3 फीसदी हिस्‍सेदारी है। एग्रो टेक ब्रांडेड फूड्स और बल्‍क व प्रोसेस्‍ड कमोडिटीज के कारोबार से जुड़ी हुई हैं। कंपनी चिप्‍स व आटा जैसे अलाभकारी कारोबार को पहले ही बंद कर चुकी है और उन्‍हीं क्षेत्रों पर ध्‍यान दे रही है जहां सकल मार्जिन 20 फीसदी से ज्‍यादा हो। एग्रो टेक फूड्स पहले आईटीसी समूह की कंपनी थी। एग्रो टेक फूड्स के पास उत्‍पादन संबंधी कोई सुविधा नहीं है। यह असंगठित खिलाडि़यों से अपनी गुणवत्‍ता के अनुरुप उत्‍पादन करवाती है। इसलिए कंपनी को पूंजीगत खर्च या वोल्‍यूम बढ़ाने के लिए किसी दूसरी तरह के निवेश की जरुरत नहीं पड़ती। इस कंपनी के कुल कारोबार में सनड्रॉप का हिस्‍सा एक तिहाई है। इस ब्रांड के कारोबार में हर साल दस फीसदी बढ़ोतरी हो रही है। कंपनी के सकल लाभ मार्जिन में इस ब्रांड का हिस्‍सा 15 फीसदी है जिसे 20 फीसदी तक करने पर ध्‍यान दिया ...

शेयर बाजार 13 अप्रैल से नए दौर में

चित्र
भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज अच्‍छी हुई है। इस समय सेंसेक्‍स दोहरा शतक लगाकर आगे खेल रहा है। लेकिन असली परीक्षा 13 अप्रैल से है, जब सॉफ्टेवयर क्षेत्र की मुख्‍य कंपनी इंफोसिस अपने सालाना नतीजों की घोषणा करेगी। इसके बाद हर रोज अनेक कंपनियों के कार्य परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। इंफोसिस अपने नतीजों के अलावा गाइडेंस भी जारी करेगी जिसकी अहम् भूमिका होगी। हालांकि, इसके नेगेटिव आने के ज्‍यादा आसार हैं। बाजार इस मसले को पहले ही डिसकाउंट कर चुका है, इसलिए अधिक असर दिखाई नहीं देगा। लेकिन हरेक कंपनी के नतीजे शेयर बाजार की अगली चाल तय कर देंगे। मौजूदा आर्थिक माहौल में फार्मा, पॉवर और इंजीनियरिंग कंपनियों में निवेश करने वाले सर्वाधिक मुनाफे में रहेंगे। 9 से 13 अप्रैल के बीच बीएसई सेंसेक्‍स 12700 से 13300 के बीच घूमता रहेगा। निफ्टी 3594 से 3946 अंक के बीच रहेगा। चीनी स्‍टॉक से बचें पहले हमने कहा था कि चीनी उद्योग की कंपनियों के शेयरों में डे ट्रेडिंग की जा सकती है। लेकिन अब हम देख रहे हैं कि चीनी उद्योग के लिए फिर से नेगेटिव स्थिति खड़ी हो रही है। लंदन में व्‍हाइट शुगर के भाव पिछले सप्‍ताह 730 रुपए...

हिज मास्‍टर वॉयस यानी चाबी वाला बाजा

चित्र
ग्रामोफोन आज बीते जमाने की बात हो गई है क्‍योंकि अब संगीत सुनने के साधन इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि बहुत कम लोगों को ही इसके बीते महत्‍व के बारे में पता है। एक जमाना था जब संगीत सुनने के लिए ग्रामोफोन के अलावा कोई दूसरा सशक्‍त माध्‍यम नहीं था। उन दिनों रेडियो पर गीत जरुर प्रसारित होते थे लेकिन संगीत का पर्याप्‍त आनंद लेने के लिए घर में ग्रामोफोन होना जरुरी माना जाता था। आज से लगभग 130 वर्ष पूर्व एडीसन ने ऐसी मशीन का आविष्‍कार किया था जिससे रिकॉर्ड की गई आवाज सुनी जा सकती थी और इस मशीन का नाम फोनोग्राफ रखा गया। उस समय थियेटरों में फोनोग्राफ खास शो में रखा जाता था। एडीसन स्‍वयं भी थियेटरों में हाजिर रहते थे और लोग फोनोग्राफ सुनने के लिए बैठे रहते। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एमिल बर्लीनर ने वर्ष 1888 में ग्रामोफोन बाजार में जारी किया। एक ही वर्ष बाद इंग्‍लैंड में ग्रामोफोन कंपनी की स्‍थापना हुई। शुरूआत में इस कंपनी के ट्रेडमार्क में एक देवदूत को लिखते हुए बताया गया। कुछ समय बाद ही इसे बदल दिया गया और ग्रामोफोन के लाउडस्‍पीकर के समक्ष बैठे कुत्‍ते का प्रतीक रखा गया। स्‍वयं के मालिक की आवा...

एनएचपीसी में है बेहतर रिटर्न

चित्र
सरकारी बिजली कंपनी एनएचपीसी ने पूंजी बाजार में उतरने का फैसला किया है। सरकार इस कंपनी में अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी शेयर बाजार के जरिए बेचने जा रही है। एनएचपीसी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए सेबी के पास आवेदन जमा करा दिया है। कंपनी 167 करोड़ शेयर जारी करने का इरादा रखती है। एनएचपीसी का यह पब्लिक इश्‍यू जून 2007 तक आने की संभावना है। सरकार की पांच फीसदी हिस्सेदारी बेचने के अलावा 111.7 करोड़ नए शेयर भी जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू के बाद एनएचपीसी में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.30 फीसदी रह जाएगी। कुल इश्यू का 60 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों को बेचा जाएगा, जबकि पांच फीसदी शेयर म्युचुअल फंडों को बेचे जाएंगे। 30 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों को दिए जाएंगे। पब्लिक इश्‍यू की राशि का उपयोग एनएचपीसी अपनी विस्तार योजना के लिए करेगी, जबकि पांच फीसदी सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री से मिली राशि केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। संयोग ही है कि एनएचपीसी से पहले भी वर्ष 2004 में किसी सरकारी कंपनी के विनिवेश की शुरुआत बिजली क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी से ही की गई थी। देश में बिजली की बढ़ती कमी और ...

हिंदुस्‍तान की शान है यह...जिंक

चित्र
स्‍टरलाइट समूह की कंपनी हिंदुस्‍तान जिंक लिमिटेड एक बेहतर शेयर है और इसमें बाजार की चाल से अधिक गर्मी की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि, लंदन मेटल एक्‍सचेंज में जिंक के दाम 4619 डॉलर प्रति टन की ऊंचाई से तकरीबन 30 फीसदी गिर चुके हैं जिसकी वजह से हिंदुस्‍तान जिंक का शेयर नवंबर 2006 के दाम 1020 रुपए प्रति शेयर से 40 फीसदी लुढ़क चुका है। जिंक यानी जस्‍ते के भावों में यह कमी चीन के वर्ष 2006 में 70 लाख टन के शुद्ध निर्यातक के रुप में पलटने से आई। जबकि इससे पहले चीन दो वर्ष तक जिंक का आयातक देश था। हालांकि, यह उम्‍मीद की जा रही है कि चीन वर्ष 2007 में भी रिफाइंड जिंक का शुद्ध निर्यातक बना रहेगा। जिंक के दामों में तेजी और वोल्‍यूम बढ़ने से हिंदुस्‍तान जिंक का नकद प्रवाह यानी कैश फ्लो मजबूती से बढ़ा है। वर्ष 2007 में कंपनी का लिक्विड इनवेस्‍टमेंट 34.8 अरब रुपए रहेगा। इसे यदि प्रति शेयर नकद में बदला जाए तो यह राशि होगी 82.3 रुपए। इसी तरह प्रति शेयर आय यानी ईपीएस 112 रुपए रहेगा। कंपनी के कामकाज और योजनाओं से यह लगता है कि इसमें गिरावट का जो समय आया था, वह पूरा हो चुका है और अब यह स्‍टॉक बेहत...

जीत तो राजा की ही होती है....

चित्र
निवेशक मित्रों कल ही हमने कहा था कि एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन शेयर बाजार के मौजूदा माहौल मेंविजेता रहेगा और आज यह इस समय 160 रुपए प्रति शेयर चल रहा है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि जो निवेशक बेहतर और सुरक्षित स्‍टॉक की तलाश कर रहे हैं, वे अब भी एनटीपीसी में निवेश कर सकते हैं। दो साल में यह शेयर जिस ऊंचाई पर होगा, उसके बाद खरीदने का इरादा आप शायद न कर पाएं। एक समय यही स्थिति भेल में थी, जब लोग 150 रुपए से 250-300 रुपए पहुंचने पर कहते थे कि यह खूब बढ़ गया और जल्‍दी ही गिर जाएगा लेकिन देखते ही देखते भेल ने आसमान की ओर कूच कर दिया। यही स्थिति अगले दो साल में एनटीपीसी में होगी। कंपनी के कामकाज और परियोजनाओं के बारे में बखान करने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि यही एक कंपनी ऐसी है जिसके बारे में लगभग सभी जानते हैं। अब कंपनी भेल की तरह मशीनरी और पॉवर इक्विपमेंट का भी निर्माण करेगी यानी बिजली के अलावा दो नए क्षेत्र, जो इसकी स्थिति ही बदल देंगे। एनटीपीसी ही निवेशकों को फक्‍कड़ गिरधारी से अगले दो साल में गिरधर गोपाल तक का सफर तय करा सकता है।

खतरनाक गेम शुरू होगा अब.......

चित्र
शेयर बाजार में चार दिन गिरावट और एक दिन बढ़ोतरी इस खेल में आम निवेशक समझ नहीं पा रहा है कि वह क्‍या करें। शेयर बाजार की बढ़ोतरी के दिन शेयर खरीदे जाते हैं तो अगले दिन निवेश की कीमत घट जाती है और यदि गिरने वाले दिन शेयर लिए जाते हैं तो पता चलता है कि अगले तीन दिन गिरावट ही चल रही है और निवेश राशि बुरी तरह कम हो जाती है। छोटे छोटे निवेशक इतने ज्‍यादा परेशान हैं कि वे समझ नहीं पा रहे कि क्‍या करें और क्‍या नहीं। वाह मनी ब्‍लॉग में हम समय समय पर यह लिखते रहें हैं कि आप अपने महंगे और बेहतर स्‍टॉक्‍स को भूलकर भी नहीं बेंचे। यदि आपने यह गलती कि तो समझ लीजिए आप अगली रेस से बाहर होने जा रहे हैं। शेयर बाजार में क्लियर तेजी आएगी लेकिन मानसून की रिपोर्ट आने पर। देश के केरल राज्‍य से मानसून रिपोर्ट 20 मई के आसपास आती है और तभी शेयर बाजार की चाल तय होगी। यदि मानसून सामान्‍य भी रहता है तो शेयर बाजार में बढ़त का खेल शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मई के बाद तिमाही परिणाम और कंपनियों की आम सभा में होने वाली अहम घोषणाएं भी बाजार को बढ़ाने में मदद करती हैं। शेयर बाजार में आई दस तगड़ी गिरावट 18 मई 2006*****826...

पॉवर में है दम

चित्र
निवेश मित्रों हमने 2 मार्च 2007 को इस ब्‍लॉग में लिखा था कि एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन विजेता रहेगा। शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के बावजूद एनटीपीसी लगातार बढ़ रहा है। आज यह स्‍टॉक इस समय 151 रुपए प्रति शेयर चल रहा है। यानी हर रोज धीमी बढ़त। शेयर बाजार में जो निवेशक बेहतर और सुरक्षित स्‍टॉक की तलाश कर रहे हैं, वे अब भी एनटीपीसी में निवेश कर सकते हैं। दो साल में यह शेयर जिस ऊंचाई पर होगा, उसके बाद शायद मुंह से निकले...एनटीपीसी में वाकई दम था। देश के शेयर बाजारों में जितनी भी कंपनियां सूचीबद्ध हैं उनमें से कोई भी कंपनी पिछले उतार चढ़ाव से अछूती शायद ही रहीं। लेकिन शेयर बाजार की इस प्रेम कहानी में एक राजा भी है। इस राजा का नाम है एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन। बीएसई सेंसेक्‍स में जब दस फीसदी की गिरावट आई थी और बाजार में कारोबार रोक दिया गया था उस दिन एनटीपीसी का शेयर कुछ समय के लिए 95 रुपए बोला गया था लेकिन उसके बाद इसने पलट कर नहीं देखा। कुछ लोग यह कहते हैं कि लंबे निवेश के लिए बढि़या स्‍टॉक कौन सा है। मेरी राय में सबसे सुरक्षित और बेहतर स्‍टॉक एनटीपीसी है, जि...

काला सोमवार हो ही गया आज

चित्र
शेयर बाजार के लिए आज काला सोमवार ही है। हमने शनिवार को ही बता दिया था कि ब्‍लैक मंडे में डेढ़ दिन बाकी और आज यही हुआ। इस समय बीएसई सेंसेक्‍स साढ़े चार सौ अंकों से ज्‍यादा गिरा हुआ है और इसमें शाम तक सुधार के कोई संकेत नहीं है। लेकिन पैसा कमाना जरुरी है और शेयर बाजार से अच्‍छा कोई शार्ट कर्ट रास्‍ता भी तो नहीं है। तो लीजिए हमारी अगली गाइडलाइन....शेयर बाजार में आज जो गिरावट आई है, वह कुछ समय जारी रह सकती है लेकिन एक बात जो सामने आई है, वह यह है कि बड़े बड़े ऑपरेटर इस गिरावट को और बढ़ने की बात फैलाकर क्रीम स्‍टॉक आपके हाथों से निकलवाने का भी काम कर रहे हैं। मैं निवेशकों से कहना चाहूंगा कि वे बेहतर कंपनियों के शेयर न बेचे तो ही अच्‍छा है। यहां एक उदाहरण देना चाहूंगा कि कुछ साल पहले लोगों ने सेंचुरी टेक्‍सटाइल के श्‍ोयर खूब ऊंचे भावों पर खरीदे थे और उन्‍हें इसके गिरने पर केवल तीस रुपए प्रति शेयर पर बेच दिए और वापस जब सेंचुरी 600 रुपए प्रति शेयर बिक रही थी तो फिर से खरीद रहे थे। अब क्‍या कहा जाए ऐसे निवेशकों को जो पहले महंगे शेयरों को पानी के भाव बेच देते है और फिर सोने के भाव पर खरीदने जात...