सेंसेक्स की विजेता छलांग
हितेंद्र वासुदेव बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह उम्मीद के अनुरुप झूम उठा और 726 अंक की छलांग लगाई जो उससे पहले के सप्ताह में लगभग नौ सौ अंक बढ़ा। बीएसई सेंसेक्स पिछले सप्ताह पूर्व सप्ताह के बंद 16564.23 अंक की अपेक्षा बड़े अंतर पर खुला। सेंसेक्स 16697.89 अंक पर खुला और नीचे में 16599.66 अंक से नीचे नहीं गया। साप्ताहिक ऊंचाई 17361.47 अंक रही और अंत में बंद 17291.10 अंक पर हुआ। साप्ताहिक आधार पर यह 726 अंक बढ़ा। 31 अगस्त 2007 को सेंसेक्स के 15318 अंक पर बंद होने के बाद से साप्ताहिक रुझान तेजी का है। साप्ताहिक रुख नरमी का तभी दिखेगा जब यह साप्ताहिक बंद 16262 से नीचे होगा। अब सेंसेक्स के आने वाले दिनों में 17957-19248-21337 अंक जाने की उम्मीद है। 27 फरवरी 2008 से 19 मार्च 2008 के बीच सेंसेक्स के 17957 अंक जाने की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन जिस तरह शेयरों के दाम चढ़ रहे हैं उससे 17957 का स्तर हमारे अनुमान से जल्दी देखने को मिल सकता है। साप्ताहिक स्पोर्ट 17084-16806-16564 पर होगा। साप्ताहिक रेसीसटेंस 17568, 17957, 18050 और 18330 पर रहेगा। उम्मीद बाजार के साप्ताहिक रेस...