पैसा कमाने के गुर
दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर वारेन बफेट के अमीर बनने के गुर हर कोई जानना चाहता है। बफेट ने ये गुर बताए अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे की सालाना आम बैठक में। आप भी जानिए 75 वर्षीय इस अमीर के मुद्रा मंत्र। 1. बांड की तुलना में स्टॉक में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है। उनकी नजर में अमरीका और कोरिया में आप दांव लगा सकते हैं क्योंकि इन दोनों देशों में तेजी रहेगी। हालांकि, अमरीकी डॉलर पर उनकी राय अच्छी नहीं है। 2. निवेश करने से पहले यह जानें कि जिस कंपनी में आप पैसा लगाने जा रहे हैं उसका प्रबंधन कैसा है। उसका कारोबार क्या है। आप जिस दाम पर शेयर खरीद या बेच रहे हैं क्या वह उचित भाव है। उचित कीमत को अनुभव से ही मालूम किया जा सकता है। 3. खूब पढ़ो, जमकर पढ़ो। खुद वारेन बफेट अपना 75 फीसदी समय पढ़ने में गुजारते हैं। शेयर बाजार, निवेश, अर्थव्यवस्था, राजनीति यानी सब कुछ पढ़ो और इनका विश्लेषण करो। 4. लंबी अवधि के लिए निवेश करो। यह अवधि वे 10/15 साल मानते हैं। वारेन बफेट के पास 1980/1981 में जारी कोका कोला के शेयर हैं तो वाशिंगटन पोस्ट, अमरीकन एक्सप्रेस के शेयर भी वे नहीं बेचते। दैनिक कारोबा...