संदेश

मार्च, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्‍लैक मंडे में डेढ़ दिन बाकी

चित्र
नए वित्‍त वर्ष की शुरूआत शेयर बाजार के लिए घातक हो सकती है। बीते वित्‍त वर्ष की आखिरी तारीख 31 मार्च को शेयर बाजार भले ही बढ़कर बंद हुआ, लेकिन बाजार के बंद होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने अचानक कैश रिजर्व रेश्‍यो और रेपो रेट में बढ़ोतरी की जो घोषणा की, वह सोमवार को शेयर बाजार के लिए ब्‍लैक मंडे साबित हो सकता है। कैश रिजर्व रेश्‍यो में दो चरणों में आधे फीसदी की बढ़त होते ही बाजार से सीधे 15500 करोड़ रूपए और मनी मल्‍टीप्‍लायर असर से 70 हजार करोड़ रूपए कम हो जाएंगे। रेपो रेट में 25 अंक बढ़ते ही बैंकों को अल्‍प समय के लिए जरुरी पैसा जुटाना महंगा पड़ेगा। हालांकि, रिजर्व बैंक के इस कदम की आशंका सभी को थी लेकिन यह 24 अप्रैल को घोषित होने वाली मौद्रिक नीति से पहले उठा लिए जाएंगे, यह नहीं पता था। सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है कि महंगाई की बढ़ती दर को रोका जाए, लेकिन यह नहीं हो पा रहा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ती मुद्रास्‍फीति को थामने के लिए पिछले तीन महीनों में सीआरआर में तीसरी बार बढ़ोतरी की है। यही वजह है कि अब हर तरह के कर्ज पर ब्‍याज दरें बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी को नई कठिनाईयों के...

यूनिवर्सिटी शेयर बाजार में

चित्र
शिक्षा के विकास और विस्तार योजनाओं को परवान चढ़ाने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय आम जनता से पैसा जुटाने पर विचार कर रहा है। यानी यह यूनिवर्सिटी अपने शेयर जारी करेगी और इनमें निवेशक लेनदेन कर सकेंगे। पूंजी बाजार में उतरने वाला यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजय खोले का कहना है कि विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या एवं जरूरी सुविधाओं को पूरा करने में असमर्थ होने के बाद विश्वविद्यालय खुद को मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कराने के लिए विचार कर रहा है। यह एक क्रियात्मक प्रयास है और इसके जरिए विश्वविद्यालय वित्तपोषण को बेहतर बनाने के अलावा आगामी वर्ष में वैश्विक स्तर पर अपनी साख स्थापित करेगा।

मीठे पर नमक डाला और जले निवेशक

चित्र
शेयर बाजार में एक बार फिर चीनी कंपनियों के शेयरों को लेकर खूब हलचल मची हुई है। कुछ मीडिया और रिसर्च हाउस यह रिपोर्ट बार बार पेश कर रहे हैं अब चीनी कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी है या फिर मंदी आने वाली है। कई बार तो खबरों को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि अनेक निवेशकों ने कल ही चीनी कंपनियों के शेयरों में कड़वा स्‍वाद चखा। सरकार चीनी निर्यात की अनुमति नहीं देगी, इस खबर को फैलाकर चीनी शेयरों के निवेशकों को कल मीडिया ने झटका दिया। जबकि खबर का गलत अर्थ निकाला गया है। असली बात यह है कि सरकार ने 30 लाख टन चीनी के निर्यात की अनुमति दी है जो साढ़े सात लाख टन के चार चरणों में दी गई है। यानी साढ़े सात लाख टन चीनी का निर्यात होने के बाद दूसरे साढ़े सात लाख टन निर्यात की अनुमति दी जाएगी। जबकि कल एक मीडिया हाउस ने चीनी निर्यात के पहले चरण को पूरा होने की घोषणा के बाद जस्‍ट इन कहकर सरकार चीनी निर्यात की अनुमति नहीं देगी कहा और चीनी शेयर तीन से पांच फीसदी नीचे आ गिरे। सरकार ने अप्रैल से जून के लिए चीनी का फ्री सेल कोटा दस फीसदी कमकर 38 लाख टन दिया है। जबकि चीनी निर्यात के दूसरे चरण का रिलीज ऑर्डर...

करोड़ों क्रेडिट-डेबिट कार्डों से चोरी

चित्र
बीबीसी हिंदी वेबसाइट ने एक खबर दी है कि अमरीका और ब्रिटेन में इस्‍तेमाल हुए साढ़े चार करोड़ क्रेडिट और डेबिट कार्डों से कंप्‍यूटर हैकरों ने अहम जानकारियां चोरी कर ली हैं। गोपनीय जानकारियां चोरी करने का ये सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है। पूरी खबर इस बीबीसी पर : http://www.bbc.co.uk/hindi/business/story/2007/03/070330_cardhackers_usbrit.shtml

अमरीकी डॉलर गया भाड़ में

चित्र
एक बहुत पुरानी कहावत है जापानी बीबी, फ्रैंच खाना और अमरीकी डॉलर जिस किसी के पास हो, वह बड़े नसीब वाला होता है। कहा जाता था कि अमरीकी डॉलर समूची दुनिया पर राज करता है लेकिन अब शायद इसके बुरे दिन भी आ रहे हैं। अमरीकी अर्थव्‍यवस्‍था में छाई मंदी को दूर करने के लिए वहां की हर सरकार ने खूब प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। अमरीकी डॉलर दिन पर दिन कमजोर होता जा रहा है और दूसरी मुद्राएं मजबूत। ऐसे कई देश जिनकी अर्थव्‍यवस्‍था अमरीकी डॉलर से जुड़ी थी, अब यूरो को अपना रहे हैं। अनेक देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार में अमरीकी डॉलर जमा करने के बजाय यूरो या दूसरी मजबूत मुद्राओं को वरीयता दे रहे हैं। ऐसे में अमरीका का परेशान होना स्‍वाभाविक है। अमरीकी कंपनियों को नए बाजारों की तलाश हैं और यही वजह है कि अमरीका एक के बाद एक देश पर हमला कर अपनी कंपनियों को वहां की अर्थव्‍यवस्‍था को हड़पने में मदद कर रहा है। जिन देशों ने अमरीकी दादागिरी के आगे सिर झुका लिया वहां देखिएं सारे बड़े कारोबारों में अमरीकी कंपनियों का वर्चस्‍व बढ़ता जा रहा है और घरेलू कंपनियां बर्बाद हो रही हैं। इसी प्रसंग में एक छोटा सा देश ईरान भ...

ले लो सोना और करो मौज

चित्र
ईरान और पश्चिम के बीच बढ़ रहे तनाव और गिरते शेयर बाजारों में निवेशकों की चिंता बढ़ना सही है। कहावत है कि आदमी रुपया आठ घंटे कमाता है लेकिन रुपया तो चौबीस घंटे कमाता है। इसी कहावत को ध्‍यान में रखकर लोग चाहते हैं कि वे भले कमाएं या नहीं लेकिन रुपया चौबीस घंटे दौड़ते रहना चाहिए। ईरान और अमरीका व ब्रिटेन में इस समय जो संवाद चल रहे हैं, उसी ने सोने और क्रूड तेल में आग लगाने का काम किया है। अमरीका को तेल से मतलब है, यानी दुनिया भर के तेल कुंओं पर कब्‍जा। और यह काम वह धीरे धीरे प्‍यार और हथियार के बल पर करता जा रहा है। खाड़ी के देश हो या कोई और वे इस बात को साफ समझ लें कि ईरान के बाद भी एक देश का नंबर है। फिर यह नंबर चाहे जिस किसी का हो। तीसरी दुनिया के देश जो अमरीकी कर्ज के बोझ तले दबे हैं, सब सहन कर रहे हैं। संसाधनों पर कब्‍जे के अलावा बाजार हथियाने की लड़ाई जोरदार चरण में पहुंचती जा रही है। आज भले ही हम निशिंचत होकर सो रहे हों, लेकिन हमें भी सावधान रहना होगा क्‍योंकि एक दिन हमारा भी नंबर आ सकता है। खैर हम चर्चा को अलग जगह ले आए...चलिए फिर चलते हैं पैसे पर। ईरान और पश्चिम के बीच बढ़ते तना...

25 मंत्री और पहले पायदान पर चिदम्‍बरम जी

चित्र
एक समाचार पर नजर गई तो पता चला कि दिल्‍ली में बैठी केंद्र सरकार के तकरीबन 25 मंत्री करोड़पति हैं। इस मंत्रियों में से 20 कांग्रेस के हैं और डीएमके के तीन एवं एनसीपी के दो। करोड़पतियों को छोड़ दें तो लखपति मंत्री 28 हैं। अब जानिए सबसे बड़े करोड़पति मंत्री का नाम...पी. चिदम्‍बरम, जो हमारे देश के वित्‍त मंत्री हैं। अब वित्‍त मंत्री ही करोड़पति नहीं होंगे तो भला कौन होगा। वर्ष 2004 में चुनाव आयोग को दी संपत्ति की सूची में वित्‍त मंत्री जी ने अपनी संपत्ति 18 करोड़ रुपए दिखाई है। चिदम्‍बरम के बाद हैं विज्ञान और तकनीकी मंत्री कपिल सिब्‍बल जिनकी संपत्ति है 16 करोड़ रूपए। रेणुका चौधरी 14 करोड़ रूपए, कमलनाथ पांच करोड़ रूपए, इंद्रजीत सिंह राव पांच करोड़ रुपए, पूरणदेश्‍वरी 4.09 करोड़ रूपए, शरद पवार 3.6 करोड़ रूपए, अजय माकन तीन करोड़ रूपए, मीरा कुमार 2.89 करोड़ रुपए और टी आर बालू 2.75 करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक हैं। विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के पास डेढ़ करोड़ रुपए और शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी के पास 1.33 करोड़ रुपए की संपदा है। डीएमके के दयानिधि मारन 1.40 करोड़ रुपए की संपत्ति के स्‍वामी ...

परीक्षा और पढ़ाई में भी ठेकेदारी !

चित्र
ठेके पर शिक्षा का रोग उत्‍तर प्रदेश के बाद अब मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच गया है। स्कूली शिक्षा में सुधार के तमाम दावों के बीच सरकार की नाक के नीचे भोपाल के एक स्कूल में सुदूर केरल के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राएं प्राइवेट हायर सैकेंडरी की परीक्षा दे रहे हैं। अब तक चार पेपर दे चुके इन बाहरी विद्यार्थियों से स्कूल की व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं, लेकिन इन्हें एकमुश्त यहां कौन लाया, इसकी पड़ताल न तो स्कूल प्रबंधन ने की और न ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने। पता चला है कि प्रति छात्र 25 हजार रुपए के पैकेज पर कोई ठेकेदार इन्हें यहां से हायर सेकेंडरी पास कराने लाया है। चार दिन पहले नकल करते पकड़े गए इनमें से एक छात्र ने फ्लाइंग स्क्वाड के सामने यह कहते हुए इस धंधे का खुलासा किया कि उसके 25 हजार रुपए पानी में चले गए। ठेकेदार कौन है, ये छात्र उसके बारे में बताने से परहेज करते हैं। स्कूल प्रबंधन भी अनजान है। हकीकत यह है कि इस ठेकेदार ने ही इन बच्चों के फार्म यहां जमा कराए। उसी ने इनके रहने, खाने का इंतजाम किया। यहां तक कि परीक्षा केंद्र आने के लिए उसने इनके लिए बस भी लगा रखी है। सैकड़ों किलोमीटर दू...

पी चिदम्‍बरम भी नहीं भर पाते सरल...

चित्र
आज से चालू वित्‍त वर्ष का आखिरी सप्‍ताह शुरू हो गया है और इसके साथ ही कर रिटर्न भरने की कसरत चालू हो गई है। लोगों को फोन करो तो कहते हैं कि यार बाद में बात करते हैं...सीए के पास बैठा हूं...कर वकील के दफ्तर में हूं....अकाउंटस तैयार करने में फंसा हूं तो फार्म 16 जल्‍दी से जुटाना है ताकि रिटर्न दाखिल कर पिंड छुडाऊं इस साल के लिए। लेकिन क्‍या आपको पता है कि हमारे वित्‍त मंत्री भी बगैर कर सलाहकार के अपना रिटर्न नहीं भर सकते। भले ही फॉर्म का नाम सरल रखा गया हो। गुजरात हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश मोहित शाह का कहना है कि आयकर से जुड़े कानून इतने जटिल हैं कि खुद वित्‍त मंत्री, कानून मंत्री और प्रधानमंत्री भी कर सलाहकार की सहायता के बगैर अपने कर रिटर्न नहीं भर सकते। मोहित शाह ने यह खास बात गुजरात फैडरेशन ऑफ टैक्‍स कंसलटेंट के सहयोग से आयोजित कराधान 2007 नामक राष्‍ट्रीय अधिवेशन में कही। उनका मत था कि करदाता पैसा और समय खर्च कर कर कानूनों पर न्‍यायालयों से स्‍पष्‍टता पाते हैं लेकिन वित्‍त मंत्री इन फैसलों का लाभ लोगों द्धारा उठाने से पहले ही कानून में बदलाव कर देते हैं और ऐसे परिवर्तनों को बैक डेट से ल...

वित्‍त वर्ष का आखिरी सप्‍ताह.....

चित्र
चालू वित्‍त वर्ष का आखिरी सप्‍ताह आज से शुरू हो गया है और इस सप्‍ताह में बीएसई इंडेक्‍स 12922 अंक पर समर्थन मिलने पर 13572 अंक से ऊपर बंद हुआ तो 13745 अंक तक जा सकता है। इसी तर‍ह निफ्टी 3735 के स्‍पोर्ट पर 3961 अंक पर बंद हुआ तो 4001 अंक तक जाने की संभावना। इस सप्‍ताह के स्‍टॉक :ताज जीवीके होटल्‍स, तानिया सॉल्‍यूशंस, बिड़ला नोवा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग, टीवी 18, क्रि‍सिल, कर्नाटक बैंक, डाबर इंडिया, यस बैंक। हम अपने पाठकों से एक बार फिर कहना चाहते हैं कि चीनी शेयरों में बेहद सावधानी के साथ कारोबार करें और स्‍टॉप लॉस का इस्‍तेमाल करते रहे अन्‍यथा ये मीठे स्‍टॉक कभी भी कड़वे बन सकते हैं।

टेलीग्राम को भूल गए हम...

चित्र
खो गया झुमरी तिलैया का सरगम में पिछले शनिवार को हमने यह जिक्र किया था कि उस समय कुछ लोग रेडियो पर अपनी फरमाइश टेलीग्राम के माध्‍यम से भेजते थे। लेकिन ईमेल और एसएमएस के जमाने में हम टेलीग्राम को भूल गए हैं। हमने बताया था कि एक बार ऐसा हुआ कि आल इंडिया रेडियो पर गंगा जमुना फिल्‍म का गीत दो हंसो का जोड़ा बिछुड़ गयो रे बज रहा था। गीत समाप्‍त होने पर उदघोषक ने घोषणा की कि अभी अभी झुमरी तिलैया से रामेश्‍वर प्रसाद वर्णवाल का भेजा हुआ टेलीग्राम हमें प्राप्‍त हुआ है, जिसमें उन्‍होंने दो हंसों का जोड़ा सुनाने का अनुरोध किया है। अत: यह गीत हम आपको पुन: सुना रहे हैं। लेकिन अब मोबाइल के इस जमाने में लोग टेलीग्राम को भूल सा गए हैं और यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप यही नहीं बता पाएंगे कि आपने आखिरी टेलीग्राम किस दिन किया था। लोग अब टेलीग्राम के बजाय एसएमएस, ईमेल करना पसंद करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने टेलीग्राम किए हैं वे उसके अहसास को समझ सकते हैं। टेलीग्राम आने पर लोग घबरा तक जाते थे कि कहां क्‍या हो गया, कुछ गलत तो नहीं हो गया....जब तक टेलीग्राम पढ़ नहीं लिया जाता....लोगों की घबराहट कम नहीं ह...

शोर न मचाओं...आने वाली है तबाही

चित्र
शेयरों में तेजी...रियॉलिटी में गर्मी...पैसा ही पैसा...लेकिन हो जाओं सावधान। तबाही आ रही है धीमी पदचाप से। यदि आप निवेश गुरु जिम रोजर्स की आर्थिक राय पर भरोसा करते हैं तो इस पर भी विश्‍वास कर लीजिए। इस निवेश गुरु ने अपना घर डेढ़ करोड़ डॉलर में बेचने का फैसला कर लिया है और बसने जा रहे हैं एशिया में। वे पक्‍के तौर पर कह रहे हैं कि जल्‍दी ही अमरीका में प्रॉपर्टी के दाम 40 से 50 फीसदी गिरेंगे और इसका असर भारत सहित दूसरे एशियाई देशों और यूरोपीय देशों पर जबरदस्‍त ढंग से देखने को मिलेगा। इसका मतलब साफ है कि यदि आप घर खरीदने का मन बना रहे हैं तो रुक जाइए। रोजर्स का कहना है कि रियॉलिटी में काफी सट्टेबाजी हो चुकी है और सारी खरीद तो सट्टात्‍मक थी। यानी सच्‍चाई से दूर। कमजोर क्रेडिट इतिहास वालों को कर्ज दिए गए हैं जिससे अब डिफाल्‍टरों की संख्‍या में तगड़ा इजाफा होगा। वे कह रहे हैं कि मैंने तो चीन को छोड़कर सभी उभरते बाजारों से अपने पैसे निकाल लिए हैं। चीन में यह गिरावट 30 से 40 फीसदी जबकि दूसरे उभरते बाजारों में 50 से 80 फीसदी गिरावट आएगी। कुछ बाजार तो पूरी तरह साफचट। जिम रोजर्स कहते हैं कि यह गिरा...

कहां फंसे हैं आपके पति...बताएगा बीएसएनएल

चित्र
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल उन पत्नियों के लिए वरदान बनने जा रहा है जिनके पति दिलफेक टाइप के हैं। पत्नियां जैसे ही अपने मोबाइल से पति के मोबाइल पर एसएमएस करेंगी तो भले ही वह कहीं भी फंसे हो उनकी 'लोकेशन' पता लग जाएगी। सिर्फ यही नहीं मोबाइल उपभोक्ताओं को दूर दराज हाईवे में जा रहे ट्रक की लोकेशन, कर्मचारियों का मूवमेंट, परिवार-दोस्तों का लोकेशन, उपभोक्ताओं को अज्ञात स्थान की जानकारी, नजदीकी अस्पताल, पुलिसथाना, पेट्रोल पम्प और यहां तक कि होटल, पीसीओ, बाजार आदि की जानकारी भी मोबाइल पर मिल जाएगी। इसके अलावा चैटिंग व डेटिंग तो है ही। अगले माह शुरू होने वाली यह सेवा कुछ समय तक मुफ्त रहेगी। नोकिया के सहयोग से जीएसएम मोबाइल पर लोकेशन बेस सेवा शुरू करने वाला बीएसएनएल देश में पहला आपरेटर है।

गुगल अब साइकिल पर.......

चित्र
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजिन गुगल ने अपने कर्मचारियों को काम पर आने के लिए मुफ्त में बाइक ठहरिए...साइकिल...देने का फैसला किया है। बाइक निर्माता कंपनी रैलेग यूरोप गुगल के तकरीबन दो हजार स्‍थाई कर्मचारियों को जो कि यूरोप, मध्‍य पूर्व और अफ्रीका में काम कर रहे हैं को यह साइकिल देगी। इस पावर पैडल साइकिल के साथ मिलेंगे फ्री में गुगल लिखे हैलमेट। यह आइडिया भी गुगल के एक कर्मचारी हॉलजर मेयेर ने दिया और इसे सभी ने पसंद किया। लेकिन ऐसा नहीं है कि सारी साइकिलें एक ही तरह की दी जाएगी, इसमें कूल क्रूजर मॉडल तक को चुना जा सकता है, जो कि फोल्डिंग साइकिल है। गुगल के एचआर विभाग के निदेशक लिआन होर्नसे का कहना है कि हम केवल टेक्‍नालॉजी में ही कुछ अदभुत नहीं करना चाहते बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए भी करना चाहते। वे कहते हैं कि साइकिल से जहां कर्मचारी अपने को चुस्‍त दुरुस्‍त रख सकेंगे वहीं वे इससे उनके शहरों को बेहतर ढंग से जानने के अलावा पर्यावरण को मस्‍त रखने में योगदान करेंगे। यहां मेरी एक टिप्‍पणी.. भारतीय कर्मचारियों सावधान...ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ की वजह से भारत में भी अब कार की जगह सभी को साइक...

मेरे पिया गए हैं रंगून..

चित्र
मेरे पिया गए हैं रंगून...किया है वहां से टेलीफून कि तेरी याद सताती है....लेकिन अब दो दिन पहले ही एसटीडी कॉल की दरों में कमी करने का कदम उठाने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम क्षेत्र में 74 फीसदी सीधे विदेशी निवेश की अनुमति दे दी है जो इस समय 49 फीसदी है। यानी अब भारतीय टेलीकॉम जगत में विदेशी पैसा जमकर बोलेगा। सीधे विदेशी निवेश के जरिए पाओं आर्थिक गुलामी।

गरीबों को हटा दो...गरीबी अपने आप हट जाएगी

चित्र
देश में गरीब कम हो गए और अमीर ज्‍यादा। मजा आ गया यह जानकर लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि भूख और तंगहाली से कितने गरीब स्‍वर्ग सिधार गए या अल्‍लाह को प्‍यारे हो गए। एक नारा है गरीबी हटाओं.......भाईयों इसके बजाय यह कहिए गरीबों को हटा दो...गरीबी अपने आप हट जाएगी। सरकार के दावे कागजी दावों से ज्‍यादा तो नहीं लगते। यह सैम्‍पल सर्वे है। किन लोगों को सर्वे में शामिल किया गया और कैसे किया गया...इस पर खूब सारे कागजात पेश किए जा सकते हैं लेकिन हकीकत तो खराब ही दिखाई देती है। कौनसे गरीबों का सर्वे किया गया, यह अहम है। मेरी मानिए आप भी एक सर्वे कर लीजिए यह संख्‍या बढ़ ही जाएगी। महाराष्‍ट्र के विदर्भ इलाके में किसानों की आत्‍महत्‍या से चिंतित होकर जब प्रधानमंत्री नागपुर आए थे तो आपको पता होगा कि अखबारों और टीवी में रिपोर्टस आई थी कि जिन किसानों से प्रधानमंत्री को मिलवाया गया उनमें कितने सच में पीडि़त किसान थे। कितने किसान तो प्रधानमंत्री के उनके दरवाजे तक आने का इंतजार करते रहे और आंखें सूख गई। नेशनल सैम्‍पल सर्वे ने देश में गरीबी में कमी आने का दावा किया है। एनएसएस के आंकडों के मुताबिक 1999/2000...

बड़ा ही तेज चैनल है यह...

चित्र
मीडिया कंपनियों के शेयरों में इन दिनों निवेशकों का क्रेज देखा जा रहा है और यह क्रेज जल्‍दी खत्‍म भी नहीं होगा। टीवी 18 समूह, एनडीटीवी, जी, सन टीवी सहित सभी सूचीबद्ध मीडिया समूहों ने निवेशकों को जो खासा रिटर्न दिया है, उसके बाद निवेशक यही देख रहे हैं कि सबसे सस्‍ता और बेहतर मीडिया स्‍टॉक कौन सा है। कुछ ऐसे समूह भी हैं जो शेयर बाजारों में तो सूचीबद्ध नहीं है, लेकिन वहां भी बड़ी मात्रा में विदेशी पूंजी आ रही है जिससे आने वाले दिनों में यह तो तय है कि मीडिया कंपनियों में किया गया निवेश फायदेमंद रहेगा। इन मीडिया समूहों के बीच यदि बात की जाए टीवी टूडे नेटवर्क लिमिटेड यानी आज तक चैनल कंपनी की तो बात ही क्‍या। देश का नंबर वन चैनल लंबे समय से। टीआरपी में पटखनी देने के प्रयास विफल रहे आज तक के सामने। टीवी टूडे नेटवर्क इस समय चार समाचार चैनल आज तक, हैडलाइंस टूडे, तेज और दिल्‍ली आज तक चला रही है। टीवी टूडे का हिंदी व अंग्रेजी समाचारों के बाजार में हिस्‍सा है 25 फीसदी। हिंदी समाचारों के बाजार की बात करें तो आज तक और तेज का 30 फीसदी बाजार पर कब्‍जा है। अभी ये चारों चैनल फ्री टू एयर हैं। आज तक चौबीस ...

मार्केट को कौन चला रहा है...

चित्र
अभी अभी मेरे एक मित्र का फोन आया कि मार्केट को कौन चला रहा है। बीएसई और एनएसई का इंडेक्‍स तो बढ़ रहा है लेकिन उसके शेयर के दाम क्‍यों नहीं बढ़ रहे हैं। हमने उसे बताया कि यह मत पूछो कि मार्केट को कौन चला रहा है....बहुत विवाद हो जाएगा। यह पूछो मार्केट में चल कौनसे शेयर रहे हैं। आज आई सीआईसीआई बैंक और रिलायंस एनर्जी के दम पर ही शेयर बाजार चल रहा है। चलों...फटाफट सौदे कर डालो....बाजार 20 मिनट बाद बंद होने वाला है।

धन दौलत किस पायदान पर है...

चित्र
अब सुनिएं ललित होटल का अगला किस्‍सा। कल आपने जाना फल्‍कचुएशन और चॉपी को। शेयर बाजार में आ रही लगातार बढ़त के बाद आज सुबह चाय पीने जुटे निवेशक कह रहे थे चलो बाजार के बढ़ने से एसेट में कुछ तो इजाफा हुआ। होना भी चाहिए....तभी तो इस होटल में बैठकर खाना पीना हो सकेगा...नहीं तो चिदंबरम ने कही का नहीं छोड़ा था। मार मार कर दम निकाल दिया था......अब शेयर बाजार बढ़ रहा है तो कुछ दम आ रहा है। यार, एसेट पूरी तरह धुल रही थी। हम तो वहां थे ही सो फिर कूदे....देखो भाईयों....सॉरी.....मित्रों...यह एसेट नहीं धन दौलत है। लक्ष्‍मी तभी आती है, जब उससे जुड़े भारतीय शब्‍द कहे जाएं न कि लंदन के वर्ड। उसी समय पीछे से किसी ने बोला...ईक्रा के पब्लिक इश्‍यू में पैसा लगा देना...लग गया तो चांदी हो जाएगी। बड़ी अच्‍छी रेटिंग कंपनी है। हमने फिर टांग घुसेड़ी....कहा...रेटिंग से अच्‍छा है पायदान। यार अमीन सायनी तो 1952 से 1994 तक यही कहते रहे...आज यह गाना 10 वें पायदान से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। बीना का गीतमाला से कोलगेट सिबाका गीतमाला तक वे यही कहते रहे और तुम नहीं सुधरे। खाते हिंदी की हो और गाते हो अंग्रेजी की। अमीन...

तु तो बड़ा चंचल, चितवन है रे........

चित्र
बॉम्‍बे शेयर बाजार के पास एक होटल है...ललित। यह होटल शेयर बाजार के खिलाडि़यों, सटोरियों, निवेशकों, पंटरों, गेनर्स और लूजर्स सभी की फेवरिट होटल है। यह होटल अब तो काफी नए रंग रुप में है लेकिन जब पहले पुराने पैटर्न की थी तभी से....खासकर ‘ओपन क्रॉय’ के जमाने में तो यहां खूब धूम रहती थी। शाम को कारोबार बंद हो जाने के बाद भी यहां शेयरों का कारोबार होता रहता था, हालांकि यह वैद्य नहीं था यानी कर्ब सौदे होते थे। खैर यह तो बात हुई होटल की। लेकिन कल शाम यहां कुछ खिलाड़ी जुटे हुए थे और कह रहे थे कि यार मार्केट में काफी ‘फल्‍कचुएशन’ हो रहा है, तो एक कह रहा था खूब ‘चॉपी’ है। एक दिन बाजार बढ़ता है तो दूसरे दिन गिर जाता है, पता नहीं कब सुधरेगा, सारी कमाई चली गई। पता नहीं यह ग्रहण कब दूर होगा। आदि आदि। हम भी कूद पड़े इस बहस की जमात में। मजा तो आता ही है, गांव की पंचायत में कूदने का। पर ठहरे हिंदी वाले, सो सलीके से इस बहस में घूसने की कोशिश की। देखों भाईयों......बस इतना ही बोले की लोग गर्दनें तानकर देखने लगे..........यह कौन आ गया मुंबई में हमको भाई बोलने वाला। आपको पता ही होगा कि, यदि नहीं है तो जान लें...

अमरुदों के शहर में पैसे का पेड़

चित्र
आपने पहचाना अमरुदों का शहर भारत में कहां है...अमरुदों का बगीचा तो जयपुर में है लेकिन शहर कहा जाता है इलाहाबाद यानी प्रयागराज को जहां है संगम। इस त्रिवेणी के शहर में एक और नया संगम है....अमरुद, कुंभ और बैंक...जहां पैसे का पेड़ है। यह बात है कि इस शहर के इलाहाबाद बैंक की...जो निवेश के लिए बेहतर स्‍टॉक है। इस बैंक का सालाना कारोबार 39 फीसदी की दर से बढ़ रहा है और एडवांस में बढ़ोतरी हो रही है 70 फीसदी के हिसाब से। जमाओं में इजाफा हो रहा है 26.6 फीसदी की। वित्‍त वर्ष 2007 में इसका शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.6 फीसदी आ जाएगा। बैंक को इस साल ब्‍याज से आय 1305 करोड़ रूपए होने की उम्‍मीद है और कर के बाद लाभ 286 करोड़ रुपए। इलाहाबाद बैंक का शेयर ऊपर में 99 रुपए जाने के बाद इस समय 73 रुपए में मिल रहा है, जो आकर्षक भाव कहा जा सकता है। यदि आपकी तलाश बेहतर बैंक स्‍टॉक है तो अमरुदों के शहर के इस बैंक में निवेश कर पैसे के कुंभ को भरा जा सकता है।

हार के बाद ही जीत है.......

चित्र
दैनिक जागरण ने अपनी वेबसाइट पर एक बढि़या खबर लगाई है कि गिरकर भी देश का मान बढ़ाएगा सेंसेक्‍स....पढि़ए पूरी खबर जो कर रही है आपका इंतजार.....विश्‍व कप के शुरुआती दौर में ही बांग्लादेश के हाथों टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार से हर भारतीय निराश है। उनकी निराशा जायज भी है, लेकिन हर खेल प्रेमी को यह नहीं भूलना चाहिए कि हार के बाद ही जीत का सिलसिला शुरू होता है। शेयर बाजार के आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। वैसे तो शेयर बाजार का क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है, सिवाय इसके कि आजकल दोनों में गिरावट का दौर जारी है। हालांकि, जब-जब सेंसेक्स में गिरावट का दौर रहा है, भारत अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को धूल चटाता रहा है। वर्ष 1986 में शेयर बाजार के अस्तित्व में आने के बाद से अब तक पांच विश्व कप खेले जा चुके हैं। इसलिए अगर सेंसेक्स के प्रदर्शन को कसौटी मानें तो भारत विश्व कप क्रिकेट जीत सकता है और यदि यह संभव न हुआ तो कम से कम देश का सम्मान तो बरकरार रह ही सकता है। हम वर्ष 2003 विश्व कप की बात करें तो इसके आयोजन के दौरान 9 फरवरी से 24 मार्च के बीच सेंसेक्स में 139 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। इस विश्व कप ...

शेयर बाजार में जारी रहेगी बेचैनी

चित्र
मित्रों नमस्‍कार, शेयर बाजार में यह सप्‍ताह भी बेचैनी भरा रहेगा और बीएसई का सूचकांक 12847 से 12033 अंकों के बीच और निफ्टी 3748 से 3473 अंक के बीच घूमता रहेगा। अभी शेयर बाजार में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी और यह हलचल कुछ दिन और जारी रहेगी। बैंक ऑफ जापान, चीन की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी के साथ यूरोप के सेंट्रल बैंक की भी ब्‍याज बढ़ोतरी बाजारों के लिए घातक बनी हुई है। इसके अलावा मुद्रास्‍फीति की समूची दुनिया के सामने खड़ी भयावह स्थिति सुधरने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। हमारी सलाह है कि नए सप्‍ताह में कारोबार बेहद सावधानी से करें। इस सप्‍ताह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेल्‍को, विप्रो सेंसेक्‍स में अपनी भूमिका निभाएंगे। जबकि, वीएसएनएल, बीपीसीएल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टेल्‍को, विप्रो फ्रंटलाइन की भूमिका में दिखेंगे। एक अहम बात और बता दूं कि शुगर स्‍टॉक्‍स में करंट देखने को मिलेगा लेकिन बगैर स्‍टॉप लॉस इनमें काम नहीं करें वरना पछताना पड़ सकता है क्‍योंकि भारतीय चीनी उद्योग के बुरे दिन अभी खत्‍म नहीं हुए हैं। बेस्‍ट निवेश के लिए इलाहाबाद बैंक।

खो गया झु‍मरी तिलैया का सरगम

चित्र
अगर आप रेडियो के श्रोता रहे हैं तो फरमाइशी गीतों के कार्यक्रमों में ‘झुमरी तिलैया’ का नाम अवश्‍य सुना होगा। 1950 से 1980 तक रेडियो से प्रसारित होने वाले फिल्‍मी गीतों के फरमाइशी कार्यक्रमों में शायद ही किसी गीत को सुनने के लिए झुमरी तिलैया के श्रोताओं ने फरमाइश न भेजी हो। हाल यह था कि हर किसी गीत के सुनने वाले श्रोताओं में झुमरी तिलैया का नाम कम से कम एक बार तो जरुर प्रसारित किया जाता था। इस तरह झुमरी तिलैया का नाम दिन में बार बार सुनने में आता था जिसके कारण रेडियो श्रोताओं में झुमरी तिलैया का नाम प्रसिद्ध हो गया था। सही अर्थों में कहा जाए तो झुमरी तिलैया को विश्‍वविख्‍यात बनाने का श्रेय वहां के स्‍थानीय रेडियो श्रोताओं को जाता है जिनमें रामेश्‍वर प्रसाद वर्णवाल, गंगालाल मगधिया, कुलदीप सिंह आकाश, राजेंद्र प्रसाद, जगन्‍नाथ साहू, धर्मेंद्र कुमार जैन, पवन कुमार अग्रवाल, लखन साहू और हरेकृष्‍ण सिंह प्रेमी के नाम मुख्‍य हैं। मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग में वर्षों पहले छपे एक लेख में विष्‍णु खरे ने लिखा था कि उदघोषक अमीन सयानी को प्रसिद्ध बनाने में झुमरी तिलैया के रेडियो श्रोताओं में खासतौर पर ...

चल सिनेमा देखन को जाएं गौरी

चित्र
बरसों पहले हिंदी सिनेमा में यह गाना आया और खूब जमकर बजा। जमकर सुना और आज भी पॉपुलर है। एक स्क्रिन के सिनेमा हॉल के जमाने में जब लोग 1.60 रुपए वाली सबसे सस्‍ती आगे की बैंच की टिकट लेते थे तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक समय ऐसा आएगा जब सिनेमा हॉलों में 1.60 रुपए में तो पॉपकॉर्न यानी सिका सिकाया मक्‍का भी नहीं मिलेगा। मैं आपको बता दूं कि मैंने भी कुछ फिल्‍में 1.60 रुपए वाली टिकटें खरीद कर देखी हैं। लोग सोचते थे कि इस क्‍लॉस में जो दम है वह अन्‍य क्‍लॉस की टिकटों में नहीं है क्‍योंकि यहां हिरो द्धारा विलेन की पिटाई या फिर बसंती के न नाचने पर लोकल गालियां भी सब लोग खूब बक लेते थे और ऊपर की क्‍लॉस में तो मैनर के साथ बैठना पड़ता था। कोई भी बसंती न नाची तो लोग कहते थे साली पैसे दिए हैं हॉल वाले को कैसे नाच नहीं दिखाएगी...अपने खसम के सामने नाचेगी तो फिर हमारे सामने नाचने में क्‍यों नखरे लगा रही है। देख 1.60 रुपए का टिकट लिया है। खैर! अब तो सिनेमा हॉलों की शक्‍ल ही बदल गई और आ गए मल्‍टीप्‍लैक्‍स जहां टिकट से ज्‍यादा खाना और पानी महंगा है लेकिन बढ़ते जमाने में इनकी मांग इतनी ज्‍यादा बढ़ रही ह...

दम मारो दम

चित्र
सिगरेट का एक कश खींच कर मारा जाए तो अच्‍छे अच्‍छों के दिमाग को हिला देता है। लेकिन सिगरेट कंपनियों में निवेश किया जाए तो कमजोर से कमजोर निवेशक को ताकतवर बना देता है। इस उद्योग की तगड़ी कंपनी आईटीसी में यदि यह निवेश किया जाए तो फिर कहने ही क्‍या। आज यह कंपनी सिगरेट से ज्‍यादा दूसरे क्षेत्रों मसलन होटल, एपेरल संबंधी, कागज और कृषि निर्यात आदि में जो काम कर रही है, वह हर साल इसके मुनाफे को मोटा करती जा रही है। और अब आईटीसी के निवेशकों के लिए एक खुशखबरी है कि सेंट्रल सेल्‍स टैक्‍स संशोधन विधेयक संसद की स्‍टैंडिंग कमेटी के पास गया है जिससे इस बात की संभावना बढ़ गई है कि सेंट्रल सेल्‍स टैक्‍स यानी सीएसटी को चार फीसदी से कम कर तीन फीसदी करने में अब देरी होगी। इस देरी से सिगरेट पर लागू होने वाला वैट भी लेट लागू होगा। सरकार का इरादा सेंट्रल सेल्‍स टैक्‍स में होने वाली कमी की भरपाई वैट से करने का है। हालांकि, इस देरी के झमले में यह नहीं माना जाना चाहिए कि सिगरेट पर वैट लागू होने का मामला खत्‍म हो गया है। हमारा मानना है कि एक्‍साइज यानी उत्‍पाद शुल्‍क बढ़ाकर पांच फीसदी होने और वैट न होने पर वर्ष 2...

छोड़ो अल्‍युमिनियम का कटोरा

चित्र
नेशनल अल्‍युमिनियम कंपनी लिमिटेड की आय भले ही बढ़ रही हो लेकिन अब वक्‍त आ गया है जब आप अपना लाभ बुक कर लें और इस स्‍टॉक से निकल जाएं। यहां कुछ निवेशक कह सकते हैं कि कंपनी की प्रति शेयर आय यानी ईपीएस वर्ष 2008 में 37 फीसदी और वर्ष 2009 में 35 फीसदी बढ़ती दिख रही है तो बाहर क्‍यों निकले। इस साल भी कंपनी के ईपीएस में 22 फीसदी का इजाफा होगा लेकिन अहम बात यह है कि चालू वित्‍त वर्ष की आखिरी तिमाही में इसका लाभ 13 फीसदी और वर्ष 2008 में लाभ 38 फीसदी गिरने जा रहा है। हालांकि, अल्‍युमिनियम के दाम भविष्‍य में भी बढ़ते रहेंगे लेकिन ये भाव बेहतर से दूर रहेंगे। वर्ष 2008 में अल्‍युमिनियम के दाम 11 फीसदी और वर्ष 2009 में 14 फीसदी बढ़ेंगे। वर्ष 2008 में तो इसके दाम 2232 अमरीकी डॉलर प्रति टन तक जा सकते हैं लेकिन ये दाम हाजिर दाम से 20 फीसदी कम हैं। अल्‍युमिना के दाम भी नवंबर 2006 के 220 अमरीकी डॉलर प्रति टन से बढ़कर 405 अमरीकी डॉलर प्रति टन तक पहुंच गए हैं लेकिन ये भाव सप्‍लाई बढ़ते ही टिक नहीं पाएंगे। नाल्‍को का नया अल्‍युमिना कांट्रैक्‍ट चालू वित्‍त वर्ष की चौथी तिमाही से शुरू हुआ है जो 9-11 फीसदी ह...

जादूई डिबिया माचिस की

चित्र
मारुति कार जब भारत की सड़कों पर पहली बार दौड़ी तो लोगों ने इसे माचिस की डिबिया कहा। छोटी और सुंदर कार देखने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे और इसे माचिस की डिबिया की उपाधि दी गई। लेकिन आज यह डिबिया जादूई डिबिया साबित हुई है। भारतीय कार बाजार के ढांचे को बदलने के अलावा इसने अपने निवेशकों की स्थिति को भी बदला है। इसके शेयर बेचकर जहां सरकार को मोटा मुनाफा हुआ, वहीं आम निवेशक को भी इससे निराशा हाथ नहीं लगी। मारुति ने कार बाजार पर अपना कब्‍जा जमाए रखने के लिए अब पेट्रोल से डिजल पर मुड़ने में रुचि दिखाई है, जो इसके बेहतर भविष्‍य का संकेत है। मारुति के शेयरों में हर गिरावट असल में निवेशकों के लिए खरीद का मौका कहा जा सकता है। अब तक इसके शेयर में 17.8 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है और यह अवसर है, जब कहा जा सकता है कि यदि आप मारुति के शेयर लेना चाहते हैं तो थोड़े थोड़े शेयर लेकर जमा करते जाएं। वर्ष 2007 में कंपनी की शुद्ध आय 1551 करोड़ रुपए और प्रति शेयर आय यानी ईपीएस 53.68 रुपए रहने की आस है। वर्ष 2008 में शुद्ध आय 1859 करोड़ रुपए और ईपीएस 64.35 रुपए और वर्ष 2009 में शुद्ध आय 2144 करोड़ रुपए और ईपीएस 74....

आनंद लूटो होटल

चित्र
शेयर बाजार में जिन निवेशकों ने होटल शेयरों में निवेश किया है, वे पिछले दो साल से आनंद ही तो लूट रहे हैं। यह आनंद अभी जारी ही रहेगा। मांग और आपूर्ति में चल रही कमी यानी मिसमैच का फायदा होटल उद्योग को भरपूर मिलेगा। यह उद्योग न तो घरेलू मांग को पूरा कर पा रहा है और न ही अंतरराष्‍ट्रीय जरुरत को। भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में जिस तरह की तेजी दिख रही है और बदलाव आए हैं वे कम से कम अगले तीन चार साल तो रहेंगे और यही वजह है कि मेहमानदारी क्षेत्र में गर्मी बनी रहेगी। अगले नौ साल यानी 2006/15 तक की बात करें तो भारतीय पर्यटन उद्योग की मांग 8.8 फीसदी सालाना दर से बढ़ती रहेगी। समूची दुनिया में भारत पर्यटन बाजार के रुप में तेजी से उभरता दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। सस्‍ती विमान सेवाएं, पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ती बुनियादी सुविधाएं और आउटसोर्सिंग के हब के रुप में उभार भारत में पर्यटकों को खींच लाने का काम कर रहे हैं। हालांकि, यह तय है कि अगले दो तीन साल तो यहां जितने कमरों की जरुरत है वह पूरी नहीं हो सकती। उद्योग जगत पर भरोसा करें तो अगले तीन सालों में एक लाख बीस हजार कमरों की जरुरत है। दिल्‍ली और एनसीआर म...

आइडिया है चोखा

चित्र
कहावत है आ‍इडिया दुनिया पर शासन करते हैं....लेकिन अब टेलीकॉम की दुनिया में भारती टेली और रिलायंस कम्‍युनिकेशन के बाद पूंजी बाजार में आई कंपनी आइडिया को भविष्‍य की उन कंपनियों की सूची में शामिल किया जा सकता है जो निवेशकों के लिए वरदान बनेगी न कि बोझ। कुमार मंगलम बिड़ला ने जिस तरह अपने पिता आदित्‍य बिड़ला के औद्योगिक साम्राज्‍य को महज 28 साल की आयु में संभाला और बेहतर संचालन के जरिए जिस मुकाम पर पहुंचाया है वह सराहनीय है। यह यात्रा आगे भी इसी तरह चलती रहेगी। आ‍इडिया की बात करें तो भारत की छठी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी के ग्राहकों की संख्‍या और विस्‍तार में तेजी आ रही है। कंपनी ने अपने शेयर 75 रुपए प्रति शेयर पर जारी किए और बाजार में सूचीबद्ध यानी लिस्टिंग हुए 14 फीसदी प्रीमियम पर। कंपनी जिन टेलीकॉम सर्किल में काम कर रही है उनमें इसकी स्थिति देखें तो यह गुजरात में तीसरे नंबर, महाराष्‍ट्र में पहले नंबर, मध्‍य प्रदेश में दूसरे नंबर, आंध्र प्रदेश में चौथे नंबर, दिल्‍ली में पांचवें नंबर, हरियाणा में पहले नंबर, केरल में तीसरे नंबर, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। नए सर्किल जहां ...

एक अंधेरा....लाख सितारे...

चित्र
काली छाया, उजली आस.....कल ही लिखा था इस ब्‍लॉग में और आज वही हुआ.....शेयर बाजार ढेर। लेकिन डरे नहीं और बेहतर कंपनियों के अपने पास रखे स्‍टॉक नहीं बेचें। जैसा कि कल ही लिखा था कि मार्च में कभी भी पांच सौ से सात सौ अंकों की गिरावट देखने को मिलेगी और इस समय बीएसई सेंसेक्‍स 400 अंक नरम चल रहा है। लेकिन याद रखें अप्रैल से शेयरों में तेजी की नई चाल शुरू होगी और विनर वही होंगे जिनके पास होंगे बेहतर कंपनियों के स्‍टॉक। याद रखें एक अंधेरा....लाख सितारे...

बेदम हुआ सीमेंट

चित्र
सरकार की दखलंदाजी के बाद जब यह तय हुआ कि सीमेंट के दाम अगले एक साल तक नहीं बढ़ सकते तो इस क्षेत्र की कंपनियों में निवेश बेदम होता जा रहा है। साथ ही यदि सरकार किसी तरह की शुल्‍क कटौती करती है तो इसका लाभ भी सीमेंट उपभोक्‍ताओं को देना होगा। जहां बजट आते ही सीमेंट उत्‍पादकों ने प्रति बैग 12 रुपए बढ़ाने की घोषणा कर दी थी, वहीं अब सरकार की दखलंदाजी के बाद वे पीछे हट गए। इसे समूचे उद्योग जगत में एक नेगेटिव कदम के रुप में देखा जा रहा है, यही वजह है कि सीमेंट शेयर अब चाहकर भी नहीं बढ़ सकते, भले ही इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर को बढ़ावा दिया जाए। आम आदमी के लिए अपने घर का सपना तो पहले ही बैंकों ने ब्‍याज दरें बढ़ाकर तोड़ दिया है। सीमेंट उद्योग की इस टूटी दीवार का नतीजा यह है कि चाहे सीमेंट उत्‍पादन लागत बढ़ जाए लेकिन सीमेंट के दाम स्थिर रहेंगे जिससे इन कंपनियों का बढ़ता मुनाफा रुक जाएगा। अगले एक साल में ईंधन या माल भाड़े की दरें बढ़ती हैं तो यह इनके मुनाफे को बुरी तरह कम करने के लिए पर्याप्‍त हैं। सीमेंट कंपनियों की बात पर भरोसा करें तो बिजली और ईंधन के साथ माल भाड़ा में ही सीमेंट के उत्‍पादन की आ...

काली छाया, उजली आस

चित्र
भारतीय शेयर बाजारों में चल रहा उतार चढ़ाव का दौर अभी पूरी तरह नहीं थमेगा। हालांकि, ट्रेडिंग के लिए इस तरह के दौर जरुरी हैं और लोग इसमें ही पैसा बना पाते हैं। लेकिन बाजार की बड़ी अनिश्चितता निवेशकों को अंदर तक खूब हिला भी जाती है, जो अच्‍छे अच्‍छे निवेशक के मनोबल को तोड़ देती है लेकिन धैर्य और शांति इस मनोबल को कायम करने और निवेश पर रिटर्न दिलाने के लिए मजबूत कारक होते हैं। शेयर बाजार में चल रहा मौजूदा उतार चढ़ाव का दौर अभी नहीं थमेगा बल्कि इस महीने में किसी भी समय बीएसई इंडेक्‍स में पांच सौ से सात सौ अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि यह गिरावट जल्‍दी ही तेजी में बदलती देख सकेंगे और अप्रैल से शेयर बाजारों में तेजी का दौर शुरू होगा। इस वर्ष के आखिर तक बीएसई सेंसेक्‍स यदि 17500 अंक को छू जाए तो अचरज नहीं होना चाहिए और अगले साल दिवाली से दिसंबर तक यह 25 हजार अंक पर निश्चित रुप से पहुंचेगा। बाजार की मौजूदा दशा में कई लोगों के गले यह आंकडे उतर नहीं पा रहे हैं लेकिन चार अंकों से पांच अंक तक पहुंचते पहुंचते जो लोग निराशा के सुर अलाप रहे थे, वे इसी सेंसेक्‍स के 14 हजार आते आते पूरी ...

हम साथ-साथ हैं

चित्र
वाह! मनी....शेयर बाजार में निवेश करने वाले मित्रों के लिए बना यह हिंदी ब्‍लॉग जल्‍दी ही और सामग्री परोसेगा। इस ब्‍लॉग के माध्‍यम से हम चाहते हैं कि देश व समाज आर्थिक उन्‍नति की ओर बढ़े, लोग मालदार बने। इस ब्‍लॉग पर यदि आप भी अपनी कोई निवेश कहानी को जगह दिलाना चाहते हैं तो हमें जरुर भेजें। शेयर बाजार से जुड़ी कोई ऐतिहासिक बात या पूछताछ भी आप हमें भेज सकते हैं। कोशिश करें कि आपकी बात हिंदी के मंगल फोंट में हो, लेकिन ऐसा आपके लिए संभव न हो तो अंग्रेजी या देवनागरी में भी अपनी रचना भेज सकते हैं, हमारे ई मेल पते पर। kamaljalaj@gmail.com

पैसा कमाने का सही समय !

चित्र
शेयर बाजार के सभी मित्रों को नमस्‍ते। शेयर बाजार में इस समय तेजी और मंदी का जो दौर चल रहा है, हालांकि उसे अनेक निवेशक ठीक नहीं मान रहे हैं। लेकिन ट्रेडिंग के लिए इस तरह की दौर चलना बेहतर रहता है। ऐसे दौर को ठीक से समझने वाले निवेशक खासा पैसा कमा सकते हैं। हर निचले लेवल पर खरीदें और ऊपरी स्‍तर पर बेचकर मुनाफा बटोरने का यह बेहतर समय है। आज से शुरू हो रहे नए सप्‍ताह के लिए ये शेयर फायदेमंद हो सकते हैं: टिस्‍को मारुति उद्योग एचडीएफसी बैंक गुजरात मिनरल एसकेएफ इंडिया टोरेंट केबल आइडिया सेलुलर अलस्‍थॉम प्रोजेक्‍टस सेल रैनबक्‍सी

शांत रहे.....बाजार तो बढ़ेगा ही

चित्र
अमरीकी शेयर बाजार में जिस तरह का इनसाइडर ट्रेडिंग का मसला सामने आया है, उससे दुनिया भर के शेयर बाजारों को गिरावट तो आनी ही थी। भारतीय शेयर बाजार में भी तगड़ी गिरावट अभी थमी नहीं है, लेकिन बीएसई सेंसेक्‍स को 12400 अंक पर स्‍पोर्ट मिल सकता है लेकिन कुछ लोगों की राय में यह स्‍पोर्ट 11800 के स्‍तर पर मिलेगा। खैर, चाहे जो हो। मेरी नजर में शेयर बाजारों में फिर से गर्मी का दौर मई से शुरू होगा, जब मानसून भारत में दस्‍तक दे रहा होगा। इस समय सबसे पहले शांत रहे और उन बेस्‍ट स्‍टॉक पर नजर रखें जो काफी सस्‍ते मिल रहे हैं। इन शेयरों की खरीददारी तभी करें जब बाजार बॉटम ऑउट हो जाए। यह खरीद भी छोटे छोटे ऑर्डर के माध्‍यम से करें। यानी किसी कंपनी के पांच सौ शेयर खरीदने हो तो पचास पचास शेयर के लॉट में ही खरीद करें। याद रखें कि जो शांत और धैर्यवान होता है, जीत उसी की होती है, जल्‍दबाज की नहीं। बीएसई सेंसेक्‍स आपको वर्ष 2008 की दिवाली के बाद 25 हजार के आसपास दिखाई दे तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने से पहले लगने वाले झटकों के लिए भी तैयार रहना होगा। आपसे अगली मुलाकात 12 मार्च को होगी.......

रंग बरसे....बुरा न मानो होली है

चित्र
शेयर बाजार की बजट से पहले जिस तरह फटी पड़ी है, उसमें अच्‍छे-अच्‍छों की ढंग से ठुक गई है। शेयर बाजार में ताजा गिरावट से पैसों के लिए मदमाती युवतियां और युवक दोनों अंदर तक घुस गए हैं और कब बाहर निकलेंगे खुद कामशास्‍त्र की पीली किताबें लिखने वाले भी नहीं जानते। पैसे की जवानी का मजा लूटने निकले युवक-युवतियां तो बजट से पहले ही अंदर घुस गए थे लेकिन वित्‍त मंत्री के बजट ने पैसे के पुजारियों को और अंदर घुसेड़ दिया। शेयर बाजार में मंदडि़यों का मदनोत्‍सव पूरा हो जाने पर ही शायद ये लोग बाहर निकल पाएं और उस समय उनकी स्थिति चलने फिरने लायक नहीं बचेगी। फिर से जवानी की उमंग पाने के लिए उन्‍हें श्रावण भादों तक तेजडि़यां रुपी पिया या प्रियतमा के आने का इंतजार करना पड़ेगा। इस पिया या प्रियतमा के आने पर ही मुखड़ा खिल पाएगा और मद मस्‍त जवानी मिल पाएगी। इससे पहले तो दिल्‍ली की सड़कों पर जवानी लौटाने का दम भरने वाले अस्‍पतालों के पास भी दवा नहीं है। शेयर बाजार में शादी से पहले या शादी के बाद खोई हुई जवानी लौटाने के‍ लिए इन अस्‍पतालों के पास कोई खानदानी इलाज नहीं है यह उन्‍होंने इस ब्‍लॉग को होली के दिन भांग...

मैं एक राजा हूं

भारतीय शेयर बाजार में कोई भी आदमी साढ़े पांच घंटे में गिरधर गोपाल से फक्‍कड़ गिरधारी होने तक का सफर तय कर सकता है। या फिर फक्‍कड़ गिरधारी से नटवर नागर बन सकता है। आम बजट से पहले और बजट के दिन तक जिस तरह शेयर बाजार औंधे मुंह गिरे वह इस सफर के लिए काफी है। लेकिन एक मार्च को ऐसा क्‍या हुआ कि बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज चढ़कर बंद हुआ और आज भी ढीला है। असल में सारा खेल इस समय न्‍यूज का कम और व्‍यूज का ज्‍यादा है। देश के शेयर बाजारों में जितनी भी कंपनियां सूचीबद्ध हैं उनमें से कोई भी कंपनी पिछले उतार चढ़ाव से अछूती शायद ही रहीं। लेकिन शेयर बाजार की इस प्रेम कहानी में एक राजा भी है। इस राजा का नाम है एनटीपीसी यानी नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन । बीएसई सेंसेक्‍स में जब दस फीसदी की गिरावट आई थी और बाजार में कारोबार रोक दिया गया था उस दिन एनटीपीसी का शेयर कुछ समय के लिए 95 रुपए बोला गया था लेकिन उसके बाद इसने पलट कर नहीं देखा। कुछ लोग यह कहते हैं कि लंबे निवेश के लिए बढि़या स्‍टॉक कौन सा है। मेरी राय में सबसे सुरक्षित और बेहतर स्‍टॉक एनटीपीसी है, जिसमें शेयर निवेश की जानकारी न रखने वाला भी निवेश कर स...

भैया ! यह दीवार टूटती क्‍यों नहीं

देखो भाई क्‍या कह रहा है...आओ अपने बीच की इस दीवार को गिरा देते हैं....भैया यह दीवार टूटती क्‍यों नहीं....टूटेगी कैसे......सीमेंट से जो बनी है। लेकिन लगता है कि केंद्र सरकार सीमेंट पर उत्‍पाद शुल्‍क यानी एक्‍साइज डयूटी बढ़ाकर बड़ी सीमेंट कंपनियों और आम उपभोक्‍ता का बेड़ा गर्क करना चाहती है। सरकार यह मानती है कि इस शुल्‍क को बढ़ाने से सीमेंट सस्‍ती होगी। लेकिन सच यह है कि इन बड़ी कंपनियां की हालत जहां खराब होगी, वहीं छोटी छोटी सीमेंट कंपनियों की पौ बारह हो जाएगी। छोटी कंपनियां कुछ पैसा बिल से और कुछ बगैर बिल लेकर अपने और खरीदने वाले के लिए रास्‍ते आसान कर लेगी। सरकार को कुछ पता भी नहीं चलेगा यानी सीधे सीधे खेल खत्‍म पैसा हजम। सीमेंट पर उत्‍पाद शुल्‍क बढ़ाकर सरकार ने बिल्‍डरों की तो चांदी ही कर दी। अब बिल्‍डर सीमेंट महंगी होने का बहाना कर मकान का सपना रखने वालों को खूब चूना लगा लेंगे वहीं छोटी छोटी कंपनियों से सीमेंट खरीद कर पैसे का घालमेल भी कर लेंगे। साथ ही बड़ी परियोजनाओं की लागत बढ़ने से निवेशक भी ढीले पड़ जाएंगे। सरकार ने रिटेल में 190 रुपए प्रति बैग (50किलो) से ज्‍यादा भाव पर बिकने...